DSSSB शिक्षक भर्ती : डीएसएसएसबी ने गृह विज्ञान शिक्षक भर्ती में दस्तावेज अपलोड करने को दिया एक और मौका
DSSSB Domestic Science Teacher Recruitment : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने गृह विज्ञान शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को दस्तावेज अपलोड करने के लिए एक और मौका दिया है। डीएसएसएसबी की ओर से 14 दिसंबर को जारी नोटिस में कहा गया है कि गृह विज्ञान शिक्षक, पोस्ट कोड 88/20 भर्ती के तहत अब तक कुछ अभ्यर्थियों ने निर्धारित समय-सीमा में अपने दस्तावेज अपलोड नहीं किए हैं। ऐसे अभ्यर्थियों ने सेवा चयन बोर्ड दस्तावेज अपलोड करने लिए दूसरा मौका दे रहा है। अभ्यर्थी अब 10 दिन के अंदर (15.12.2021 से 19.12.2021) अपने दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं।
डीएसएसएसबी के अनुसार, दस्तावेज न जमा कराने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 13 है। इन अभ्यर्थियों को दस्तावेज अपलोड करने के लिए 10 दिन का और मौका दिया जा रहा है। डीएसएसएसबी शिक्षक भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अपने दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं।यदि अभ्यर्थी मौका दिए जाने के बावजूद भी दस्तावेज अपलोड नहीं करते हैं उन्हें इस भर्ती में चयन का कोई अधिकार नहीं होगा। डीएसएसएसबी ने ऐसे अभ्यर्थियों की सूची भी जारी की है जिसे नीचे दिए लिंक पर देखा जा सकता है-
DSSSB Domestic Science Teacher Recruitment Document Uploading Opportunity
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें