Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 26 दिसंबर 2021

IAF Group X and Y Result 2021 : सीएएसबी जल्द जारी कर सकता है वायुसेना ग्रुप एक्स व वाई परीक्षा का रिजल्ट



 IAF Group X and Y Result 2021 : सीएएसबी जल्द जारी कर सकता है वायुसेना ग्रुप एक्स व वाई परीक्षा का रिजल्ट

IAF Group X and Y Result 2021 : सेंट्रल एयरमेन सेलेक्शन बोर्ड (CASB) की ओर से इंडियन एयर फोर्स ग्रुप एक्स और वाई परीक्षा 2021 का रिजल्ट जल्द जारी किया जा रहा है। एयर फोर्स ग्रुप एक्स और वाई भर्ती 2021 की परीक्षा 12 जुलाई से 18 जुलाई 2021 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी। एयर फोर्स ग्रुप एक्स और वाई परीक्षा के नतीजे सीएएसबी की वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जारी किए जा सकते हैं। इसलिए अभ्यर्थी समय-समय पर इस वेबसाइट को भी विजिट करते रहें।

आपको बता दें कि एयर फोर्स ग्रुप एक्स और वाई परीक्षा 2021 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी काफी समय से अपने रिजल्ट के इंतजार में हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि इस बार रिजल्ट में काफी देरी हो गई है। अब फोर्स ग्रुप एक्स और वाई परीक्षा 2022 के फॉर्म भी जनवरी में निकलने वाले हैं ऐसे में लगता है  कि 2021 और 2022 का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा। लेकिन उम्मीद है कि सीएएसबी जल्दी ही एयरमैन भर्ती परीक्षा 2021 का रिजल्ट जल्द ही जारी कर देगा।

उल्लेखनीय है कि एयर फोर्स में एयरमेन सेलेक्शन के लिए ग्रुप एक्स और ग्रुप वाई की परीक्षा 18-24 अप्रैल 2021 में आयोजित होनी थी लेकिन कोरोना के के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था और फिर जुलाई 2021 में आयोजित की गई थी।

IAF Group X and Y Exam 2022 Date:

रिपोर्ट्स के अनुसार, एयर फोर्स ग्रुप एक्स और वाई परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन जनवरी 2022 से फरवरी 2022 तक चलेंगे। वहीं परीक्षा का आयोजन अप्रैल 2022 में किया जाएगा। हालांकि अभी इस संबंध में अभ्यर्थियों को आधिकारिक सूचना का इंतजार करना चाहिए।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें