Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 7 दिसंबर 2021

IGNOU admission 2021: इग्नू यूजी पीजी एडमिशन के लिए अप्लाई करने का आखिरी मौका, यहां जल्द भरें फॉर्म



 IGNOU admission 2021: इग्नू यूजी पीजी एडमिशन के लिए अप्लाई करने का आखिरी मौका, यहां जल्द भरें फॉर्म

IGNOU admission 2021 last date to apply: अगर आप इस शैक्षणिक सत्र में इग्नू के यूजी या पीजी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपके पास आवेदन फॉर्म भरने का आखिरी मौका बचा है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि (IGNOU) जुलाई 2021 सेशन एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख पहले भी दो बार बढ़ाई जा चुकी है. अब इसके लिए (IGNOU July 2021 session) आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख आज, 07 दिसंबर 2021 है. पहल यह 22 नवंबर 2021 थी. अगर आपने इग्नू यूजी (IGNOU UG 2021) या इग्नू पीजी (IGNOU PG 2021) के लिए अब तक अप्लाई नहीं किया है, तो इस खबर में आगे दिये गये लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भरने की प्रक्रिया जल्द पूरी कर लें.

How to apply for IGNOU admission: कैसे करें अप्लाई

इग्नू एडमिशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी करनी है. आप इग्नू एडमिशन के पोर्टल ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. इसके अलावा एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक इस खबर में आगे दिया गया है. आप उसे क्लिक करके भी अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन शुल्क भी ऑनलाइन ही भरना है. फॉर्म भरने से पहले आपको इग्नू एडमिशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. फिर लॉग-इन आईडी की मदद से लॉग-इन करके फॉर्म भरना होगा.

IGNOU admission helpline : कहां मिलेगी मदद

अगर आपको इग्नू यूजी या पीजी एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म भरने में कोई दिक्कत आये, तो इग्नू ने आपके लिए हेल्पलाइन नंबर (IGNOU Helpline Number) भी जारी किया है. आप इग्नू के इन हेल्पलाइन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं –

011-29572513

011-29572514

IGNOU की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.

IGNOU July 2021 session admission के लिए अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें.

इसके अलावा आप ईग्नू की ईमेल आईडी ssc@ignou.ac.in पर मेल भेजकर भी संपर्क कर सकते हैं.

इग्नू ने पिछली बार सिर्फ यूजी पीजी जुलाई 2021 सेशन में फ्रेश एडमिशन के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ाई थी. सेमेस्टर बेस्ड प्रोग्राम्स, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा व पीजी डिप्लोमा के लिए यह सुविधा नहीं दी गई थी. यानी अभी भी सिर्फ फ्रेश एडमिशन वाले उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकते हैं.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें