MPPEB Admit Card : Step by Step ऐसे डाउनलोड करें एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 परीक्षा के एडमिट कार्ड
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) ने एमपी पुलिस में 4000 कांस्टेबलों की भर्ती के लिए होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। लिखित परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी 2022 से किया जाएगा। अभ्यर्थी peb.mponline.gov.in की वेबसाइट से नीचे दिए गए स्टेप्स से आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा में करीब 12 लाख अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। एमपीपीईबी ने 2020 में एमपी पुलिस में 4000 कांस्टेबल जीडी भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से 3862 जीडी कांस्टेबल और 138 रेडियो कांस्टेबल के पदों को भरा जाएगा।
Step by Step ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड-
आधिकारिक वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर जाएं।
पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
एडमिट काऱ् डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल लें।
एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड Direct Link
ऑनलाइन लिखित परीक्षा में एडमिट कार्ड के साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र अनिवार्य होगा। इसके लिए अभ्यर्थी वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट (इनमें से कोई एक) ला सकते हैं। परीक्षा में मोबाइल फोन या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाने पर प्रतिबंध रहेगा। आवेदक को काला बाल प्वॉइंट पेन लाना होगा। परीक्षा खत्म होने से पहले कोई भी अभ्यर्थी एग्जाम हाल नहीं छोड़ सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें