MPPEB MP Group II Sub Group IV Answer Key : आंसर-की जारी, peb.mp.gov.in पर करें चेक
MPPEB MP Group II Sub Group IV Answer Key : मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) ने ग्रुप II सब ग्रुप IV भर्ती परीक्षा (सहायक संपरीक्षक, कनिष्ठ सहायक, सहायक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर व अन्य पदो की भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा-2020 री-एग्जाम) की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी peb.mp.gov.in पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते हैं। आंसर-की चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को रोल नंबर और टीएसी कोड की जरूरत पड़ेगी जिसे आप अपने एडमिट कार्ड में से देख सकते हैं।
अभ्यर्थी किसी प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति होने पर अपना ऑब्जेक्शन भी दर्ज करवा सकते हैं। एमपीपीईबी आपत्तियों पर विचार करने के बाद अंतिम उत्तर कुंजी जारी करेगा। बोर्ड ने कहा है कि अंतिम उत्तर कुंजी के संबंध में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा। किसी भी तरह की अन्य जानकारी के लिए MPPEBonline@gmail.com पर मेल किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें