NEET Counselling 2021 : एमसीसी ने बदला नीट काउंसलिंग का यह नियम, नोटिस जारी
NEET Counselling 2021 : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसीस) ने कहा है कि नीट यूजी कोर्सेस में ऑल इंडिया कोटे की सीटों पर काउंसलिंग चार चरणों में आयोजित की जाएगी। एमसीसी की ओर से नीट यूजी काउंसलिंग का आयोजन यूजी कोर्सेस की ऑल इंडिया कोटे की 15 फीसदी सीटों और पीजी की 50 फीसदी सीटों के लिए किया जाना है। एमसीसी के नोटिस के अनुसार चार चरणों की काउंसलिंग एआईक्यू राउंड 1, एआईक्यू राउंड 2, एआईक्यू मॉप-अप राउंड और एआईक्यू स्ट्रे वेकेंसी राउंड में होगी। सुप्रीम कोर्ट ने इस नई काउंसलिंग पॉलिसी को मंजूरी दे दी है।
पहले दो राउंड के बाद खाली सीट्स राज्यों को वापस कर दी जाती थीं। लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया जाएगा। उन सीटों को मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड की काउंसलिंग से भरा जाएगा।आपको बता दें कि नीट का रिजल्ट एक नवंबर 2021 को जारी कर दिया गया था। लेकिन मामला सुप्रीम कोर्ट में होने की वजह से काउंसलिंग प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हो पाई है। सुप्रीम कोर्ट में नई आरक्षण नीति पर 6 जनवरी 2022 को सुनवाई होनी है। काउंसलिंग की डिटेल्स जल्द ही mcc.nic.in पर जारी की जाएंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें