REET 2021 : राजस्थान 31000 शिक्षकों की भर्ती का नोटिफिकेशन कभी भी हो सकता है जारी, शिक्षा निदेशालय ने सरकार को भेजी विज्ञप्ति
REET 2021 : रीट परीक्षा के जरिए राजस्थान में 31000 शिक्षकों की भर्ती ( Rajasthan 31000 Teacher Recruitment 2021 ) का नोटिफिकेशन बहुत जल्द जारी हो सकता है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक ने इसके संकेत दिए हैं। रीट परीक्षा में जो अभ्यर्थी पास हुए हैं, वह 31000 शिक्षकों की भर्ती के लिए पात्र होंगे। रीट पास अभ्यर्थियों को 31000 भर्ती के लिए आवेदन करना होगा। मेरिट लिस्ट बीकानेर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय निकालेगा। बीकानेर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पात्र परीक्षार्थियों के एकेडमिक इनडेक्स से 10 फीसदी मार्क्स जोड़ेगा। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी। इसके बाद सरकार नियुक्तियां देगी
इस बीच माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक कानाराम ने कहा है कि उनकी तरफ से 31000 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति सरकार को भेजी जा चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिक्षा निदेशालय ने पदों का वर्गीकरण करने की कार्यवाही कर ली है और अनुमति के लिए प्रस्ताव सरकार को भेज दिए हैं। सरकार से मंजूरी मिलते ही भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होगा। कानाराम ने कहा रीट में पद बढ़ाने के मामले पर सरकार को तय करना है। हमें 31 हजार पदों की ही स्वीकृति मिली हुई इसलिए इतने पदों के लिए ही विज्ञप्ति जारी होगी।
आंदोलन तेज
इस बीच रीट के पद 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग को लेकर आंदोलन और तेज हो गया है। अभ्यर्थी लगातार सीएम गहलोत को टैग करते हुए #REET_के_पद_बढ़ाकर_50000_करो_ #रीट_के_पद_बढ़ाकर_50000_करो और #रीट_में_पद_50000_करो #reet_विज्ञप्ति_जारी_करो के साथ ट्वीट कर रहे हैं।
हर कोई मेरे चेहरे को पढता है...
— Ramesh_meghwal (@rameshkarela6) December 20, 2021
जरा मैं भी तो देखुं मेरे चेहरे पर लिखा क्या है🙄#REET_के_पद_बढ़ाकर_50000_करो #reet_विज्ञप्ति_जारी_करो @ashokgehlot51 @DrBDKallaINC
In rajasthan youth are doing hair cutting for demand to increase post by 50000 of reet vacancy. They said that govt. Must listen them because vacancy are held since 2019.#REET_के_पद_बढाकर_50000_करो REET_के_पद_बढ़ाकर_50000_करो pic.twitter.com/jMlAT5Jmyz
— रमन बान्दडा (@BandraRaman) December 19, 2021
रीट के पद बढाकर पचास हज़ार #REET_के_पद_बढ़ाकर_50000_करो
— B.R.PANWAR (@ranbhoma1) December 20, 2021
"Youth is only demanding about increasing the posts in reet not demanding any seats in parliament#REET_के_पद_बढ़ाकर_50000_करो
— Mahaveer Prasad (@MT7622) December 20, 2021
#REET_के_पद_बढाकर_50000_करो@ashokgehlot51 @RajCMO
बेरोजगार युवाओं का तर्क है कि राज्य सरकार ने दिसंबर 2019 में रीट से 31000 शिक्षक भर्ती का ऐलान किया था लेकिन अभी तक भर्ती की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। कोरोना के चलते रीट समय पर नहीं हो सकी और 6 बार परीक्षा तिथि आगे खिसकाई गई। ऐसे में सोशल मीडिया पर अभियान चलाकर बेरोजगार युवा मांग कर रहे हैं कि दो साल में खाली पदों की संख्या में बढ़ोतरी हो चुकी है, इसलिए सरकार भर्ती में पद बढ़ाकर बेरोजगारों को राहत दे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें