NEET PG Counselling 2021 : नीट पीजी काउंसलिंग को लेकर डॉक्टरों का विरोध तेज, अथॉरिटी को लौटा रहे अपना सफेद कोट
नीट पीजी काउंसिलिंग 2021 के मुद्दे को लेकर रेजिडेंट डॉक्टरों का विरोध जारी है। सोमवार को रेजिडेंट डॉक्टरों ने सुप्रीम कोर्ट के लिए मार्च किया। इस बीच आईटीओ के पास डॉक्टरों ने सड़क जाम की। हजारों डॉक्टरों की सफेद कोट उतारकर अथॉरिटी को लौटाने की योजना है। फोर्डा ने कहा कि इमरजेंसी समेत सभी सेवाओं का बहिष्कार किए 10 दिन बाद भी सरकारी की ओर से नीट पीजी काउंसलिंग को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है। निर्माण भवन पर विरोध-प्रदर्शन को भी 7 दिन बीत चुके हैं। ऐसे में रेजिडेंट डॉक्टरों के पास अपना सफेद कोट उतारकर अथॉरिटी को लौटाने के अलावा कोई चारा नहीं है। हम सभी सभी रेडिजेंट डॉक्टरों से इस अभियान में शामिल होने की अपील करते हैं।
इससे पहले रविवार को डॉक्टरों ने दीया और मोमबत्ती जलाकर और मार्च निकाल विरोध दर्ज कराया। इसमें अलग-अलग अस्पतालों के डॉक्टर शामिल हुए। फोर्डा के अध्यक्ष डॉ. मनीष ने बताया कि जब तक डॉक्टरों के मुद्दे का समाधान नहीं हो जाता है अस्पतालों में हड़ताल जारी रखेंगे।आपको बता दें कि नीट पीजी काउंसलिंग में लगातार हो रही देरी के चलते रेजिडेंट डॉक्टरों में काफी गुस्सा है। वह जल्द से जल्द काउंसलिंग शेड्यूल की मांग कर रहे हैं। काउंसलिंग पहले 25 अक्टूबर 2021 से शुरू होनी थी। लेकिन अखिल भारतीय कोटे की मेडिकल सीटों पर ओबीसी को 27 फीसदी व ईडब्ल्यूएस छात्रों को 10 फीसदी आरक्षण प्रदान करने के खिलाफ कुछ छात्र सुप्रीम कोर्ट चले गए थे। अब कोर्ट में मामले पर सुनवाई हो रही है। कई डॉक्टरों का कहना है कि केंद्र सरकार की तरफ से अगर कोर्ट में सुनवाई को फास्ट ट्रैक करने की पहल हो, तो इससे डॉक्टरों की परेशानी कम होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें