NIOS 10, 12 exam April/ May: जनवरी की 1 तारीख से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें- कितनी है फीस
NIOS class 10th 12th exam: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने जानकारी दी कि सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी कोर्सेज के लिए अगली सार्वजनिक परीक्षा अप्रैल/मई 2022 के दौरान आयोजित की जाएगी। पिछली परीक्षा के नए और असफल शिक्षार्थी (unsuccessful learners) 1 जनवरी से 31 जनवरी तक NIOS परीक्षा के लिए आवेदन करा सकते हैं।
उम्मीदवार NIOS की आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। उन शिक्षार्थियों के लिए जिन्होंने अक्टूबर/नवंबर 2021 परीक्षा में आवेदन किया है या उपस्थित हुए हैं, उनके लिए आवेदन विंडो 16 जनवरी से 31 जनवरी तक खुली रहेगी।
The next Public Exam for Secondary & Sr.Secondary courses is schedule to be conducted during April/May 2022. To know more about the schedule for registration and payment of exam fee,kindly read the notification or visit https://t.co/qYIbmwSeI2.@ANI @PTI_News @PibLucknow @PIBHRD pic.twitter.com/4dmsuxtuyC
— NIOS (@niostwit) December 22, 2021
NIOS ने कहा है कि शिक्षार्थी 11 से 20 फरवरी के बीच 1500 रुपये लेट फीस और 1 फरवरी से 10 फरवरी के बीच 100 रुपये का भुगतान कर आवेदन कर सकते हैं। 21 दिसंबर को, NIOS ने घोषणा की थी कि वोकेशनल और D.El.Ed कोर्सेज के लिए थ्योरी परीक्षा 3 जनवरी से शुरू होगी।परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों के एडमिट कार्ड 24 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। वहीं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को NIOS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें