NIOS Oct-Nov Exam 2021: एनआईओएस कक्षा 10, 12 के लिए जारी होगा सिंगल रिजलट डॉक्युमेंट
NIOS Oct-Nov Class 10, 12 Exam 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने सिंगल रिजल्ट डॉक्युमेंट जारी करने का फैसला किया है। एनआईओएस अक्टूबर-नवंबर परीक्षा 2021 में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के सिंगल रिजल्ट डॉक्युमेंट जारी किए जाएंगे।
इस सिंगल रिजल्ट डॉक्युमेंट में कक्षा 10, 12 के छात्रों के मार्क्शीट-कम-सर्टिफिकेट तीन अगल-अलग दस्तावेजों की जगह एक साथ जारी होंगे।इससे पहले संस्थान अक्टूबर-नवंबर 2021 की सेकंडरी, सीनियर सेकंडरी व वैकेंशनल परीक्षा 2021 में भाग लेने वाले तीन दस्तावेज- मार्कशीट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट और फाइनल पास सर्टिफिकेट अलग-अलग जारी किया था।यदि छात्र पास होने के मानक पूरे करते हैँ तो अंकपत्र-सह-प्रमाण पत्र में पास (Pass) शब्द मौजूद रहेगा। नहीं तो चार क्रॉस दिखेंगे। वहीं इम्प्रूवमेंट वाले छात्रों के लिए भी पास शब्द वाला दस्तावेज जारी किया जाएगा एनआईओएस के अनुसार सफल अभ्यर्थियों के निए ट्रांसफर-कम-माइग्रेशन सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें