NTA ने जारी की इलाहाबाद हाईकोर्ट समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा की तिथि
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय समीक्षा अधिकारी (हिंदी और उर्दू) भर्ती परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। ये भर्ती परीक्षा 6 और 7 जनवरी को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र परीक्षा से तीन दिन पूर्व जारी किए जाएंगे। एनटीए ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की वेबसाइट पर नोटिस जारी यह सूचना दी है। एनटीए ने परीक्षार्थियों को उनकी परीक्षा शहर की जानकारी दे दी है।
एनटीए ने नोटिस में कहा है, 'भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.nta.nic.in और http://www.allahabadhighcourt.in के जरिए संबंधित प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अलग से नोटिस जारी कर सूचित किया जाएगा।'
एनटीए ने 14 से 20 दिसंबर तक सहायक समीक्षा अधिकारी के चयन के लिए एक परीक्षा आयोजित की थी। इलाहाबाद हाई कोर्ट में कंप्यूटर सहायक, अतिरिक्त निजी सचिव (अंग्रेजी) और अतिरिक्त निजी सचिव (हिंदी) का चयन करने के लिए 21, 22 और 23 दिसंबर को भी परीक्षा आयोजित की गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें