RPSC Recruitment Result: राजस्थान लोक सेवा आयोग की सहायक वन संरक्षक, वन रेंज ऑफिसर ग्रेड-1st परीक्षा 2018 का परिणाम जारी
RPSC Recruitment Result: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक वन संरक्षक एवं वन रेंज ऑफिसर ग्रेड-प्रथम प्रतियोगिता परीक्षा 2018 का परिणाम और कट ऑफ जारी कर दिया है। परिणाम आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। अरपीएससी की इस भर्ती के लिए 18 फरवरी 2021 से 26 फरवरी 2021 तक परीक्षा का आयोजन किया गया था। आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि आयोग द्वारा नियमानुसार स्केलिंग करके परिणाम जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि जारी किए गए परिणाम में 871 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु अस्थाई रूप से सफल घोषित किया गया है। इन अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन-पत्र पूर्ण रूप से भरकर मय समस्त शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक एवं अन्य वांछित प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रति के दिनांक 21 दिसम्बर 2021 सांय 6 बजे तक आयोग कार्यालय को भेजना होगा। आवेदकों की पात्रता की जांच विज्ञापन की शर्तों के अनुसार किए जाने पर पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन होने के कारण 1 अभ्यर्थी का परिणाम सील्ड कवर में रखा गया है। इसी प्रकार 2 अभ्यर्थियों का परिणाम अनुचित साधन अपनाए जाने के कारण रोका गया है।
फुल कमीशन बैठक आयोजित:
राजस्थान लोक सेवा आयोग में गुरूवार को फुल कमीशन की बैठक आयोजित हुई। आयोग अध्यक्ष डॉ. शिव सिंह राठौड की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में प्रक्रियाधीन भर्ती परीक्षा, परिणाम व साक्षात्कार सहित आयोग संबंधी अन्य विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें