SSC GD 2021: 25,271 पदों की जीडी भर्ती में चयन के लिए किस कैटेगरी के अभ्यर्थी को लाने होंगे कितने अंक, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जनरल ड्यूटी (GD) कॉन्स्टेबल के 25,271 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा 15 दिसंबर को समाप्त हो चुकी है। अब इस एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को इसकी रिजल्ट का इंतजार बना हुआ है। SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली इस भर्ती के जरिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में कॉन्स्टेबल के 25,271 पदों पर भर्ती में BSF के 7,545, CISF के 8,464, SSB के 3,806, ITBP के 1,431, असम राइफल्स (AR) के 3,785 तथा SSF के 240 पद शामिल हैं। एसएससी ने इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से 17 जुलाई से 31 अगस्त के बीच आवेदन मांगे थे। इस भर्ती के लिए हुई परीक्षा के परिणाम से जुड़े किसी भी तरह की अपडेटेड जानकारी के लिए कैडिडेट् स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर विज़िट करते रहें।
किस कैटेगरी के अभ्यर्थी को लाने होंगे कितने अंक
एसएससी की कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 45 पर्सेंट अंक लाने पड़ सकते हैं। इसके अलावा ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40 प्रतिशत नंबर लाने के बाद अगले चरण के लिए सफल माना जा सकता है। साथ ही एससी/एसटी व अन्य पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट्स को कम से कम 33 से 40 फीसद अंक प्राप्त करने पर क्वालिफ़ाई माना जा सकता है। हालांकि यह अंक एक अनुमान के आधार पर साझा किए गए हैं। इनमें परिवर्तन भी संभव है।
ऐसे डाउनलोड करनी होगी आन्सर-की
- उम्मीदवारों को स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- होमपेज पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करना होगा।
- यहां SSC GD Constable 2021 Answer key जैसा विकल्प दिखाई देगा।
- इसके बाद आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, यहां डाउनलोड पर क्लिक कर आप पीडीएफ सीधे डेक्सटॉप या फोन में सेव कर सकेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें