SSC GD Constable Recruitment : एसएससी जीडी कांस्टेबल अभ्यर्थियों ने दूसरे दिन भी दर्ज कराया विरोध
SSC GD Constable Recruitment : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) जीडी वर्ष 2018 की भर्ती में नियुक्ति की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर बुधवार को भी अभ्यर्थियों ने विरोध दर्ज कराया। अभ्यर्थियों ने गीत गाकर प्रदर्शन किया। अपनी मांगों को लेकर अभ्यर्थी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रुके हुए हैं।
प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का आरोप है कि जीडी 2018 की 60,210 पदों पर सभी की नियुक्ति नहीं हो सकी है। मेडिकल तौर पर फिट युवाओं को अभी तक नियुक्ति नहीं मिली है। बता दें कि मंगलवार को बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी यहां पर उमड़े थे। प्रदर्शनकारियों ने नियुक्ति के मुद्दे को लेकर सरकार को दो दिन का समय दे रखा है। मालूम हो कि अभ्यर्थी पिछले 11 महीने से नियुक्ति को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें