Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 5 दिसंबर 2021

UP Board Model Paper 2022: यूपी बोर्ड दसवीं के स्टूडेंट्स ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं ऑफिशियल मॉडल पेपर, यहां हैं पूरी जानकारी



 UP Board Model Paper 2022: यूपी बोर्ड दसवीं के स्टूडेंट्स ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं ऑफिशियल मॉडल पेपर, यहां हैं पूरी जानकारी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने दसवीं व बारहवीं बोर्ड एग्जाम से जुड़ी तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं। जहां एक ओर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं, 12वीं स्टूडेंट्स को 15 दिसंबर 2021 तक बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए पंजीकरण करने का मौका दिया है, वहीं दूसरी ओर यूपीएमएसपी ने सत्र 2021-22 में होने वाले बोर्ड एग्जाम के अभ्यास के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर मॉडल पेपर भी अपलोड दिए हैं। इच्छुक स्टूडेंट्स यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बेहद ही आसानी से इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी बोर्ड परीक्षा का अभ्यास कर सकते हैं।  

ऐसे डाउनलोड करें मॉडल प्रश्नपत्र 

  • सबसे पहले छात्र-छात्राओं को यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • होमेपेज के दाई ओर मॉडल पेपर-2021-22 लिखा दिखाई देगा। 
  • मॉडल पेपर वाले लिंक पर क्लिक करने के बाद स्टूडेंट्स को अपनी निर्धारित कक्षा का चयन करना होगा।  
  • कक्षा के चयन करते ही विषयवार सूची का ऑप्शन दिखाई देगा। 
  • जिस विषय का मॉडल पेपर कैडिडेट्स डाउनलोड करना चाहते हैं, उसे अपनी सुविधानुसार डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा इस पीडीएफ को छात्र आसानी से प्रिन्ट भी कर सकते हैं। 

कब तक कर सकते हैं बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण 

बोर्ड एग्जाम में बैठने के इच्छुक छात्र-छात्राएं अब 15 दिसंबर तक अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। बताते चलें कि इससे पहले पंजीकरण प्रक्रिया की आखिरी तिथि 20 नवंबर 2021 तक तय की गई थी, जिसमें बोर्ड द्वारा बदलाव कर दिया गया है।

पिछले वर्षों की तुलना में घटा है बोर्ड छात्रों का ग्राफ     

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2022 के बोर्ड एग्जाम के लिए कुल 27 लाख 70 हजार 772 व इंटर के लिए केवल 23 लाख 56 हजार 971 छात्र-छात्राओं ने फार्म भरा है। जबकि पिछले वर्ष यूपी बोर्ड 10वीं में लगभग 29.82 लाख व इंटरमीडियट में 24.43 लाख छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था।   



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें