UP Constable Recruitment 2021: कॉन्स्टेबल भर्ती में अभ्यर्थी कर रहे हैं उम्र सीमा में छूट देने की मांग, जान लीजिए भर्ती बोर्ड का इस पर क्या हो सकता है रुख
उत्तर प्रदेश में कॉन्स्टेबल के 25हजार पदों पर भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी बेसब्री से नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में इस वक्त तकरीबन एक लाख पद खाली हैं और खाली पड़े इन पदों में से लगभग 30 हजार पद कॉन्स्टेबल के हैं। इन 30 हजार पदों में से 5 हजार पद खेल व मृतक आश्रित कोटे के हैं। इसलिए राज्य में लगभग 25 हजार कॉन्स्टेबल के पद खाली हैं और यह उम्मीद जताई जा रही है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) जल्द ही कॉन्स्टेबल के 25 हजार पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकती है।
अभ्यर्थी कर रहे हैं उम्र सीमा में छूट देने की मांग:
उत्तर प्रदेश में कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए UPPBPB नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी कर रही है और इसी बीच अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर आंदोलन चलाकर इस भर्ती में अधिकतम आयु सीमा में छूट देने की मांग कर रहे हैं। दरअसल अभ्यर्थियों का कहना है कि कॉन्स्टेबल के पदों पर यह भर्ती 2018 के बाद निकलने जा रही है इसलिए कई अभ्यर्थी ओवर ऐज हो गए हैं। अभ्यर्थियों की मांग है कि अधिकतम आयु सीमा में थोड़ी छूट दी जाए और ओवर ऐज हो चुके अभ्यर्थियों को भी आवेदन का मौका दिया जाए। हालांकि, अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में कोई छूट मिलेगी या नहीं, इस संबंध UPPBPB ने अभी तक कोई भी सूचना नहीं जारी की है। अभ्यर्थियों को इस संबंध में जानकारी के लिए UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
कब तक जारी होगा नोटिफिकेशन:
इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना तो नहीं जारी हुई है। लेकिन,पुलिस भर्ती बोर्ड ने राज्य सरकार को इस संबंध में एक प्रस्ताव भेजा है। भर्ती बोर्ड को प्रदेश सरकार की ओर से हरी झंडी मिलते ही सिपाही भर्ती का ऑफिशियल रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी जाएगी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कॉन्स्टेबल के 25 हजार पदों पर होने वाली भर्ती के लिए इस महीने में नोटिफिकेशन नहीं जारी होने पर इसके आयोजन में काफी विलंब हो सकता है। दरअसल उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं और एक बार आचार संहिता लागू होने के बाद इसके खत्म होने तक किसी भी तरह की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन नहीं जारी किया जाएगा। इसलिए यह उम्मीद जताई जा रही है कि UPPBPB इस महीने के आखिर तक कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें