Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 1 दिसंबर 2021

UP SI Exam 2021: यूपी एसआई बनने के लिए लिखित परीक्षा के बाद तीन चरणों को करना होगा पार, जान लीजिए ये जरूरी बात


 

UP SI Exam 2021: यूपी एसआई बनने के लिए लिखित परीक्षा के बाद तीन चरणों को करना होगा पार, जान लीजिए ये जरूरी बात

उत्तर प्रदेश में सब इंस्पेक्टर (SI) समेत 9,534 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही परीक्षा अपने आखिरी दौर में प्रवेश कर चुकी है। यह परीक्षा 12 नवंबर से शुरू हुई थी और दो दिसंबर को समाप्त हो जाएगी। ये परीक्षा तीन फेज में आयोजित की गई थी। पहले फेज की लिखित परीक्षा परीक्षा 12 नवंबर से 17 नवंबर 2021 के बीच आयोजित हुई है, दूसरे फेज की परीक्षा 20 नवंबर से 25 नवंबर 2021 के बीच  और तीसरे फेज की परीक्षा 27 नवंबर से शुरू हुई है जो दो दिसंबर को समाप्त होगी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) द्वारा आयोजित की जाने वाली इस भर्ती के जरिए राज्य में SI के 9027पदों प्लाटून कमांडर के 484 पदों तथा फायर ऑफीसर के 23 पदों पर भर्ती की जानी है। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से 1 अप्रैल से 15 जून के बीच आवेदन मांगे गए थे।  

लिखित परीक्षा के बाद इन टेस्ट्स में भी होना होगा शामिल :

उत्तर प्रदेश पुलिस में SI समेत 9534पदों पर होने वाली भर्ती में अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद अन्य कई टेस्ट्स में भी हिस्सा लेना होगा। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और PST के लिए बुलाया जाएगा। इस टेस्ट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को PETतथा उसके बाद मेडिकल टेस्ट में सफल होना होगा। हालांकि लिखित परीक्षा को छोड़कर बाकी सभी परीक्षाएं सिर्फ क्वालीफाइंग नेचर की होंगी।

PET और PST में इन चीजों की होगी जांच :

PET परीक्षा में अभ्यर्थियों की ऊँचाई तथा सीना की जांच की जाएगी। PETपरीक्षा के ही समय अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट्स का भी वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को PST के लिए बुलाया जाएगा और इसमें पुरुष अभ्यर्थियों को 4.8किलोमीटर की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी तथा महिला अभ्यर्थियों को 2.4 किलोमीटर को दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी। आखिरी चरण में अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें