UPPSC Recruitment 2021: यूपी के विभिन्न विभागों में निकली हैं 970 से अधिक नौकरियां, जानें क्या मांगी है योग्यता
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने यूपी के विभिन्न पदों में रिक्त पदों पर भर्तियां के लिए आवेदन मांगे हैं. कुल 972 रिक्त पदों पर भर्तियां जाएगी. इन पदों के लिए 23 नवंबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी. अभ्यर्थी UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के जरिए इन पदों के लिए 23 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
यूपीपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पशुपालन विभाग, राजकीय जनविश्लेषक प्रयोगशालाओं, आयुष विभाग में रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
UPPSC Recruitment 2021: रिक्त पदों की संख्या
पशुपालन विभाग में फार्म प्रबंधक के 1 पद, राजकीय जनविश्लेषक प्रयोगशालाएं में माइक्रबॉयोलॉजिस्ट (खाद्य) के 6 पद, चिकित्साधिकारी (आयुर्वेदिक एवं यूनानी) के 962 पद, राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज, प्रवक्ता के 1 पद, राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज में रीडर के 1 पद, राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज में प्रवक्ता के 1 पद.
UPPSC Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता
फार्म प्रबंधक के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. माइक्रबॉयोलॉजिस्ट (खाद्य) पद के लिए अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. अधिक शैक्षणिक योग्यता और इस भर्ती (UPPSC Recruitment 2021) से संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
UPPSC Recruitment 2021: आयु सीमा
इन विभिन्न पदों (up government jobs 2021) पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 जुलाई 2021 से की जाएगी. वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार अधिकत आयु सीमा में छूट भी दी गई है.
UPPSC Recruitment 2021: आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 105 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं एससी व एसटी वर्ग को 65 रुपए और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 25 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.
UPPSC Recruitment 2021: इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यान
- आवेदन शुरू होने की तिथि – 23 नवंबर 2021
- शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 20 दिसंबर 2021
- आवेदन की अंतिम तिथि – 23 दिसंबर 2021
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें