Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 6 दिसंबर 2021

UPSSSC 2021: क्या PET के लिए आवेदन शुल्क जमा करने के बाद फिर से लेखपाल भर्ती के लिए देना होगा आवेदन शुल्क, जाने यहाँ



 UPSSSC 2021: क्या PET के लिए आवेदन शुल्क जमा करने के बाद फिर से लेखपाल भर्ती के लिए देना होगा आवेदन शुल्क, जाने यहाँ

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) राज्य में लेखपाल के 7882 पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करने वाली है। गौरतलब है कि राज्य में लेखपाल के पदों पर भर्ती अब UPSSSC द्वारा आयोजित की जानी है। UPSSSC के एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक लेखपाल के इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा नंवबर में ही होनी थी, लेकिन अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस परीक्षा का आयोजन जनवरी/फरवरी 2022 में किया जा सकता है। लेखपाल की इस भर्ती में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों का PET में शामिल होना आवश्यक है। हालांकि, PET में कितना स्कोर करने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल हो सकेंगे, इसकी जानकारी अभी तक UPSSSC ने नहीं दी है। अभ्यर्थियों को इस संबंध में जानकारी के लिए UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखना चाहिए।  

क्या फिर से देना होगा आवेदन शुल्क :

लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन करने का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को एक बात की चिंता और सता रही है कि क्या उन्हें लेखपाल भर्ती के लिए फिर से आवेदन शुल्क जमा करना होगा। गौरतलब है कि अभ्यर्थी पहले ही PET में शामिल होने के लिए 185 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करवा चुके हैं। ऐसे में लेखपाल भर्ती के लिए फिर से आवेदन शुल्क जमा करने पर अभ्यर्थियों के ऊपर दोहरा बोझ पड़ेगा। 

कितना हो सकता है आवेदन शुल्क :

लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन शुल्क के संबंध में आयोग ने अभी तक कोई आधिकारिक सूचना तो नहीं जारी की है। लेकिन यह उम्मीद जताई जा रही है कि अगर लेखपाल के लिए फिर से आवेदन करना होगा तो अभ्यर्थियों को फिर से शुल्क जमा करना पड़ सकता है। इससे पहले की लेखपाल भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को 300 रुपये का आवेदन शुल्क देना होता था। हालांकि, वर्तमान लेखपाल भर्ती में यह संभव है कि UPSSSC आवेदन शुल्क में संशोधन कर के इसे थोड़ा कम कर दे। इसके संबंध में पूरी जानकारी इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आ पाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें