UPSSSC आबकारी सिपाही भर्ती: छूटे हुए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 4 दिसंबर को
प्रदेश में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा की जा रही 405 आबकारी सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता के बाद हुए साक्षात्कार में 76 छूटे हुए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार शनिवार 4 दिसम्बर को गोमतीनगर के पिकअप भवन स्थित आयोग के कार्यालय में सम्पन्न होंगे।
यह जानकारी आयोग की उप सचिव प्रियंका सिंह ने एक विज्ञप्ति में दी है। इस विज्ञप्ति के अनुसार इससे पूर्व 26 अक्तूबर से एक दिसम्बर के बीच अन्य अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। इस दौरान जो अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए नहीं पहुंच सके या गैरहाजिर रहें हैं उनके लिए अब 4 दिसंबर को साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है।आपको बता दें कि आबकारी सिपाही भर्ती की प्रक्रिया 2016 से चल रही है। इस भर्ती को शुरू हुए पांच साल हो चुके हैं। उम्मीद है कि साक्षात्कार के बाद जल्द ही रिजल्ट जारी कर अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें