UPTET 2021: 23 जनवरी को होने वाली परीक्षा में अगर होना है शामिल तो इन डाक्यूमेंट्स को अभी से रखें तैयार, वरना परीक्षा नहीं दे पाएंगे आप
उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षाओं में एक है और इस साल इसमें तकरीबन 21 लाख अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। UPTET 2021 का पुनःआयोजन 23 जनवरी को किया जाना है। इससे पहले यह परीक्षा 28 नवंबर को आयोजित की जानी थी लेकिन इसका पेपर लीक हो जाने के बाद इसे रद्द कर दिया गया था। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, उनका एडमिट कार्ड 12 जनवरी के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। UPTET 2021 के लिए अभ्यथियों से 7 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच आवेदन मांगे गए थे।
इन डाक्यूमेंट्स को रखें तैयार :
जो अभ्यर्थी 23 जनवरी को होने जा रही UPTET में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें परीक्षा केंद्र पर कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स भी ले जाने होंगे। 28 नवंबर को आयोजित होने वाली UPTET के लिए जारी किए गए नोटिस में कई ऐसे डाक्यूमेंट्स का जिक्र था, जिन्हें अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर लेकर जाना था। इस नोटिस के मुताबिक अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर जाते समय अपना एडमिट, कार्ड, ऑनलाइन आवेदन में अंकित फोटो युक्त पहचान पत्र की मूल प्रति और प्रशिक्षण योग्यता का मूल प्रमाण पत्र अथवा किसी भी सेमेस्टर के निर्गत अंक पत्र की मूल प्रति या सम्बन्धित प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य / सक्षम अधिकारी द्वारा इंटरनेट से प्राप्त अंकपत्र की प्रमाणित प्रति ले जाना था। पुनःआयोजित होने वाली UPTET में भी अभ्यर्थियों को इन डाक्यूमेंट्स को परीक्षा केंद्रों पर ले जाना पड़ सकता है, इसलिए अभ्यर्थियों को इन डाक्यूमेंट्स को अभी से तैयार रखना चाहिए।
किस पैटर्न पर होगी परीक्षा :
UPTET में 2 पेपर्स का आयोजन होता है और प्रत्येक पेपर में 150 अंक के 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। अभ्यर्थियों को प्रत्येक पेपर को हल करने के लिए ढाई घंटे का समय मिलता है। गौरतलब है कि कक्षा 1 से कक्षा 5 तक पढ़ाने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों को इसका पेपर 1 तथा कक्षा 6 से कक्षा 8 तक पढ़ाने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों को इसका पेपर 2 देना होता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें