UPTET 2021 : देश के सबसे बड़े राज्य की सबसे बड़ी पात्रता परीक्षा है UPTET, जानें इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें
उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है और यहाँ पर आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) देश की बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षाओं में शामिल है। इस साल UPTET का आयोजन 28 नवंबर को किया जाना था और इसमें शामिल होने के लिए 21 लाख से भी अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। हालांकि, पेपर लीक हो जाने के बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) इस परीक्षा को एक माह के भीतर फिर से आयोजित करेगी और इसके लिए तारीख 1 सप्ताह के भीतर घोषित कर दी जाएगी। अभ्यर्थियों को इस संबंध में जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
UPTET से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें :
उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाने वाली UPTET, देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षाओं में शामिल है। UPBEBइस परीक्षा को हर साल आयोजित करती है और अब CTET के तर्ज पर इसकी डिग्री को भी पूरे लाइफटाइम के लिए मान्य कर दिया गया है। UPTETमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली शिक्षकों की भर्तियों में हिस्सा लेने का मौका मिलता है। कोरोना महामारी की वजह से इस बार इसके आयोजन में काफी विलंब हुआ है, हालांकि यह उम्मीद जताई जा रही है की अगले साल से यह परीक्षा समय से आयोजित होगी।
CTET से कितनी अलग है यह परीक्षा :
इन दोनों परीक्षाओं में मूल अंतर यह है कि CTET का आयोजन केंद्र सरकार के स्कूलों में शिक्षकों की बहाली के लिए किया जाता है और UPTETका आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार के स्कूलों में शिक्षकों की बहाली के लिए किया जाता है। इसके अलावा CTET का आयोजन जहाँ साल में 2 बार किया जाता है,वहीं UPTET का आयोजन साल में एक बार ही किया जाता है। साथ ही CTET को CBSE अब ऑनलाइन मोड में आयोजित करने जा रही है, जबकि UPTETका आयोजन इस बार ऑफलाइन मोड में ही हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें