UPTET 2021 के लिए नये एडमिट कार्ड जल्द हो सकते हैं जारी, जानें उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पर अपडेट
यूपीटीईटी (UPTET) 2021 परीक्षा के पेपर लीक के मामलों के चलते स्थगित किए जाने के बाद नई परीक्षा तारीख और टेस्ट के सम्बन्ध मे आधिकारिक अपडेट का इंतजार परीक्षा के लिए आवेदन किए लाखों उम्मीदवारों को है। यूपीटीईटी 2021 को लेकर प्राप्त लेटेस्ट जानकारी के अनुसार परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों के फ्रेश एडमिट कार्ड को लेकर सूचना परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश द्वारा जल्द ही जारी की जा सकती है।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यूपीटीईटी 2021 रिवाइज्ड एडमिट कार्ड को लेकर अपडेट को आधिकारिक वेबसाइट, updeled.gov.in पर जारी किया जाएगा। ऐसे में(UPTET) यूपीटीईटी 2021 की तैयारी में जुटे उम्मीदवार इस वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा से सम्बन्धित सेक्शन पर नजर बनाए रखें।
यूपीटीईटी 2021 की निश्चित तारीख की घोषणा बहुत जल्द
उत्तर प्रदेश टीईटी 2021 परीक्षा का आयोजन जनवरी माह के दौरान चौथे सप्ताह में किए जाने के अपडेट मिल रहे हैं। हालांकि, परीक्षा की निश्चित तारीख को लेकर अंतिम फैसला अभी भी नहीं किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश सरकार में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में जानकारी दी कि सरकार द्वारा यूपीटीईटी 2021 के आयोजन का कार्यक्रम तैयार कर लिया गया है। ऐसे माना जा रहा है कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा लंबित चल रही उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 की तारीख के लिए आधिकारिक नोटिस बहुत जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।
दूसरी तरफ, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा यूपीटीईटी 2021 के फिर से आयोजन में पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित करने और किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोकने के लिए पूरी तैयारी गयी है। इस क्रम में, प्राप्त जानकारी के अनुसार, अधिक संख्या में उम्मीदवारों को पूर्व में आवंटित परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया है। ऐसे में उम्मीदवारों को फ्रेश यूपीटीईटी 2021 एडिमट कार्ड जारी किए जाएंगे। साथ ही, परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें