UPTET : यूपीटीईटी रद्द होने के बाद एक और बड़ी टेंशन में परीक्षार्थी, अब सता रहा इस बात का डर, योगी सरकार से लगा रहे गुहार
परीक्षा रद्द होने के बाद यूपीटीईटी ( UP TET 2021 ) परीक्षार्थियों की टेंशन खत्म नहीं हुई है। अब उन्हें सीटीईटी से यूपीटीईटी की डेट क्लैश होने का डर सता रहा है। दरअस शिक्षक बनना चाह रहे ऐसे बहुत से अभ्यर्थी हैं जिन्होंने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ( यूपीटीईटी ) और केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) दोनों का फॉर्म भरा है। 28 नवंबर को यूपीटीईटी परीक्षा रद्द करने के बाद यूपी सरकार ने कहा है कि एग्जाम का आयोजन फिर से एक माह के भीतर होगा और एग्जाम डेट जल्द ही घोषित कर दी जाएगी। लेकिन सीटीईटी 16 दिसंबर 2021 से शुरू होने जा रही है। ऐसे में उन अभ्यर्थियों के सामने बड़ी समस्या पैदा कर दी है जिन्होंने दोनों के लिए आवेदन किया है।
कई अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर यूपी सरकार से गुहार लगा रहे है कि वह यूपीटीईटी की नई तिथि सीटीईटी को देख कर तय करें। यह उनके भविष्य का सवाल है। आपको बता दें कि सीटीईटी परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। सीटीईटी का उतीर्ण होना केंद्रीय सरकारी शिक्षक कार्य के लिए न्यूनतम पात्रता है। इसके अलावा सीटीईटी प्रमाणपत्र रखने वाले अभ्यर्थी कुछ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में भी शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। जबकि यूपीटीईटी पास अभ्यर्थी यूपी सरकार के स्कूलों में शिक्षक भर्ती निकलने पर आवेदन कर सकते हैं।
@drdwivedisatish @UPGovt
— मूंछे वाले बाबा🙊☺️ (मास्क भी पहन लो यार)🙏 (@panditazad11) November 29, 2021
Uptet की परीक्षा तिथि को आगामी #ctet परीक्षा को ध्यान में रख कर प्रस्तावित की जाए जिससे छात्रों छात्राओ पर नकारात्मक प्रभाव न पड़े🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
माननीय मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी से अनुरोध है #uptet2021 की परीक्षा 16 दिसंबर से पहले करा दें, क्योंकि 16 दिसंबर से 13 जनवरी तक #CTET की परीक्षा होनी है @sakshijoshii@myogiadityanath@PragyaLive @drdwivedisatish
— Jeetu Yadav 🇮🇳 (@Imjeetu07) November 29, 2021
#UPTET@GaganPratapMath@myogiadityanath@UPGovt@cbseindia29#ctet@dgpup
— yogeshkakrala (@yogeshkakrala) November 29, 2021
आनन फानन में तिथि तो जारी कर दी गई है
लेकिन फिर से uptet/ctet एक साथ हो गए तो बच्चो के जीवन से तो खिलवाड़ हो जायेगा
😔😔
As#UPTET=#upsi
एक माह के अंदर पेपर कराना कैसे संभव है
— Mrityunjay singh (@MrityunjayS96) November 28, 2021
क्योंकि #15_दिसंबर से ctet का पेपर चालू होगा और #ctet का paper #15_जनवरी तक चलेगा@priyankagandhi@myogiadityanath#uptet#uptet2021 #UPTETpaperleak https://t.co/U6h7aRsr7j
सीटीईटी का आयोजन साल में 2 बार और यूपीटीईटी का साल में एक बार किया जात है। दोनों परीक्षाओं के सर्टिफिकेट को लाइफटाइम के लिए मान्य कर दिया गया है। दिसंबर के किस-किस रविवार को परीक्षाएं, चेक कर रहा बेसिक शिक्षा विभागयूपीटीईटी की नई तिथि के ऐलान से पहले उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग यह चेक कर रहा है कि राज्य में दिसंबर माह के चारों रविवार के दिन कौन कौन सी परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। विभाग की कोशिश है कि यूपीटीईटी की नई तिथि किसी अन्य भर्ती या प्रवेश परीक्षा से न टकराए। परीक्षा नियामक प्राधिकारी दिसंबर में ही टीईटी करवाना चाह रहा है। बताया जा रहा है कि आज बुधवार को नई परीक्षा तिथि की घोषणा हो सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें