Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 2 जनवरी 2022

लखनऊ में 11 लाख श्रमिकों ने कराया ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन, पांच लाख तक का इलाज मुफ्त



 लखनऊ में 11 लाख श्रमिकों ने कराया ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन, पांच लाख तक का इलाज मुफ्त

कोरोना संक्रमण काल में श्रमिकों की मदद के लिए सरकार की ओर से ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन कराया जा रहा है। पंजीकृत श्रमिकों काे पांच लाख तक का मुफ्त इलाज दो लाख का बीमा होगा। लखनऊ में संभावित 16 लाख श्रमिकों में 31 दिसंबर तक 11 लाख से अधिक श्रमिकों ने पंजीयन कराया है। पंजीकरण की कोई अंतिम तिथि नहीं है। रिक्शा चालक से लेकर बीमा एजेंट, किसान, पंचर की दुकान चलाने वाला, ट्यूशन पढ़ाकर अपना जीवन यापन करने या फिर दुकान का सेल्समैन।

घर-घर का करने वाली आया हैं या फिर ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला समेत 156 प्रकार के काम करने वाले असंगठित श्रमिक ई-श्रम पोर्टल पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। अपर श्रमायुक्त बीके राय ने बताया कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य रूप से कराए जाने के निर्देश सभी को दिए गए हैं। अधिक से अधिक असंगठित श्रमिकों को लाभ देना ही श्रम विभाग का प्रयास है। प्रदेश में 6.70 करोड़ के सापेक्ष छह करोड़ का पंजीयन 31 दिसबर तक हो गया है। 

 ई-श्रम कार्ड योजना: 7.80 लाख श्रमिकों के खाते में सोमवार को पहुंचेगी 1000 रुपये की धनराशि, बाकी को दूसरे चरण में देने की तैयारी

हर ब्लाक में लग रहा शिविरः लखनऊ के सहायक श्रमायुक्त यशवंत कुमार ने बताया कि लखनऊ के हर ब्लाक में शिविर लगाकर पंजीयन कराया जा रहा है। कोई भी जिसकी आय 1.8 वार्षिक से कम है वह पंजीयन करा सकता है। तीन एकड़ से कम जमीन वाला किसान भी पंजीकृत हो सकता है। आधार कार्ड और बैंक पासबुक के साथ आनलाइन पंजीयन किया जा सकता है। जन सुविधा केंद्र, साबर कैफे के साथ ही श्रम विभाग की ओर से लगने वाले शिविर में पंजीयन कराया जा सकता है। आयु सीमा 16 साल से 59 साल के बीच रखी गई है। श्रम विभाग की वेबसाइट eshram.gov.in पर जाकर खुद भी पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन की कोई अंतिम तिथि नहीं है। पंजीयन के साथ ही लाभ मिलने लगेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें