उत्तर प्रदेश की एक और भर्ती परीक्षा टली, 11 फरवरी से होना था एग्जाम
उत्तर प्रदेश उच्चतर न्यायिक सेवा (एचजेएस) 2020 की मुख्य लिखित परीक्षा अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दी गई है। रजिस्ट्रार निरंजन चंद्र पांडेय के अनुसार यह परीक्षा 11 फरवरी से आयोजित की जानी थी। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए अर्ह थे, वह नए कार्यक्रम के तहत होने वाली इस परीक्षा के लिए भी अर्ह रहेंगे। नए कार्यक्रम की सूचना अलग से दी जाएगी।
नोटिस में कहा गया है, 'उत्तर प्रदेश उच्चतर न्यायिक सेवा 2020 की सीधी भर्ती की लिखित मुख्य परीक्षा व सीमित विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा' अपरिहार्य कारणों से स्थगित करी जाती है। यह परीक्षा 11, 12 और 13 फरवरी 2022 को आयोजित होनी थी। परीक्षा की नई तिथि अलग से जारी की जाएगी।'इससे पहले उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( यूपीएसएसएससी ) ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला (एएनएम) के 9212 पदों पर भर्ती के लिए 6 फरवरी को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी। इसके अलावा जेई, संगणक व फोरमैन के 1477 पदों पर भी भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें