नवोदय विद्यालय समिति जल्द शुरू कर सकती है 1215 नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया, navodaya.gov.in पर रखें नजर
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। देश भर में 649 नवोदय विद्यालयों के संगठन और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के एक स्वायत्तशासी संस्थान नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) द्वारा सीधी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 1200 से अधिक गैर-शिक्षण पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जा सकती है।
जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, मेस हेल्पर, इलेक्ट्रिशियन कम प्लंबर, लैब अटेंडेंट और अन्य पदों के कुल 1215 रिक्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया, मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, आवेदन की प्रक्रिया की अवधि 12 जनवरी से 10 फरवरी 2022 निर्धारित है। हालांकि, एनवीएस द्वारा इस भर्ती के लिए अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट, navodaya.gov.in पर अभी जारी नहीं की गयी है। ऐसे में उम्मीदवारों को एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखना चाहिए और किसी भी अन्य वेबसाइट पर आवेदन नहीं करना चाहिए।
9 से 11 मार्च तक हो सकती है परीक्षा
एनवीएस द्वारा 1200 से अधिक नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन 9 से 11 मार्च 2022 के बीच किया जा सकता है। लिखित परीक्षा सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड में आयोजित की जाएगी। पहले चरण में प्रदर्शन के आधार पर सफल पाए गए उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अगले चरण में स्किल टेस्ट (सम्बन्धित पदों के लिए) में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके बाद अंतिम चरण में इंटरव्यू/डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन लिए आमंत्रित किया जाएगा।
पदों के अनुसार संभावित रिक्तियों की संख्या
- असिस्टेंट कमिश्नर – 5 पद
- असिस्टेंट कमिश्नर (ऐडमिन) – 5 पद
- फीमेल स्टाफ नर्स – 82 पद
- असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर – 10 पद
- ऑडिट असिस्टेंट – 11 पद
- जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर – 4 पद
- जूनियर इंजीनियर (सिविल) – 1 पद
- स्टेनोग्राफर – 22 पद
- कंप्यूटर ऑपरेटर – 4 पद
- कैटरिंग असिस्टेंट – 87 पद
- जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (आरओ कैडर) – 8 पद
- जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (जेएनवी कैडर) – 622 पद
- इलेक्ट्रिशियन कम प्लंबर – 273 पद
- लैब अटेंडेंट – 142 पद
- मेस हेल्पर – 629 पद
- एमटीएस – 23 पद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें