अच्छी खबर: 1241 सहायक अभियंताओं को विभागों का आवंटित
बिहार लोक सेवा आयोग से सहायक अभियंता की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके इंजीनियरों को साल के अंतिम दिन अच्छी खबर मिली। कई महीने से विभागों का आवंटन की बाट जोह रहे इंजीनियरों को विभाग आवंटित कर दिए गए। नोडल विभाग पथ निर्माण ने 31 दिसम्बर की शाम में सफल 1241 इंजीनियरों को उनकी मेरिट कम च्वॉइस के आधार पर विभाग आवंटन की अधिसूचना जारी कर दी। इससे राज्य में निर्माण कार्यों और विकास को गति मिलेगी।
इंजीनियरों की पोस्टिंग पथ निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, लघु जल संसाधन, जल संसाधन, भवन निर्माण, ग्रामीण कार्य और योजना एवं विकास विभाग में की गई है। पथ निर्माण में 261, ग्रामीण कार्य में 246, पीएचईडी में 64, योजना विकास में 200, लघु जल संसाधन में 14, जल संसाधन में 320 तो भवन निर्माण में 134 की पोस्टिंग की गई है। इनमें 35 फीसदी से अधिक महिलाएं हैं। पथ निर्माण की वेबसाइट पर इंजीनियर अपना नाम और विभागों के आवंटन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि इंजीनियरों के संगठन बेसा की ओर से इस बाबत सरकार से लगातार मांग की जा रही थी। खासकर इंजीनियरिंग विभागों में सहायक अभियंताओं के 62 फीसदी पद खाली होने का हवाला देते हुए बेसा के नवनिर्वाचित महासचिव राज किशोर प्रसाद ने सरकार से अविलंब सहायक अभियंताओं की विभागों में पोस्टिंग की मांग की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें