लखनऊ में 14 लाख 62 हजार श्रमिकों ने कराया ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन, मिलेंगे ये लाभ
श्रमिकों की मदद के लिए ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन कराया जा रहा है। पंजीकृत श्रमिकों काे पांच लाख तक का मुफ्त इलाज और दो लाख का जीवन बीमा भी होगा। लखनऊ में संभावित 16 लाख श्रमिकों में 14 जनवरी तक 14,62346 लाख श्रमिकों ने पंजीयन कराया है। प्रदेश में 7,8889164 और देश में यह संख्या 22,2748610 असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों ने ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन कराया है। पंजीकरण की कोई अंतिम तिथि नहीं है।
रिक्शा चालक से लेकर बीमा एजेंट, किसान, पंचर की दुकान चलाने वाला, ट्यूशन पढ़ाकर अपना जीवन यापन करने या फिर दुकान का सेल्समैन। घर-घर का करने वाली आया हैं या फिर ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला समेत 156 प्रकार के काम करने वाले असंगठित श्रमिक ई-श्रम पोर्टल पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। लखनऊ के सहायक श्रमायुक्त यशवंत कुमार ने बताया कि लखनऊ के हर ब्लाक में पंजीयन कराया जा रहा है। कोई भी जिसकी आय 1.8 लाख रुपये वार्षिक से कम है वह पंजीयन करा सकता है। तीन एकड़ से कम जमीन वाला किसान भी पंजीकृत हो सकता है। आधार कार्ड और बैंक पासबुक के साथ आनलाइन पंजीयन किया जा सकता है। आयु सीमा 16 साल से 59 साल के बीच रखी गई है। श्रम विभाग की वेबसाइट eshram.gov.in पर जाकर खुद भी पंजीयन करा सकते हैं।
पंजीयन पर एक नजर-लखनऊ-प्रदेश
कंस्ट्रक्शन-1,06297-55,84,955
हाउस होल्ड-1,84,432-1,24,25,564
एप्रेल-15,1506-27,76,272
मिसेलीनियस-1,13,525-32,86,235
कृषि-5,05,988-3,84,01536
शिक्षा-98,097-16,94,305
आटोमोबाइल-54,881-16,01,096
इलेक्ट्रानिक्स-32,259-17,16,997
आफिस एडमिनीस्ट्रेशन-29,937-4,71,716
पर्यटन एंड हास्पिटैलिटी-26,772-12,14,121
कैपटल गुड्स एवं निर्माण-26,516-21,00,353
लेदर इंटस्ट्रीज वर्क-24,729-17,09,844
रिटेल-21,341-4,75,951
ब्यूटी एंड वेलनेस-20,767-6,11,238
हेल्थ केयर-20740-740328
हस्तशिल्प एंड कारपेट-8925-509657
कैसे कराया पंजीयन प्रदेश-लखनऊ-देश
स्वयं पंजीयन-3,47,36,541-9,31,715-7,89,25,369
एसएसके पंजीयन-2,62,158-303-22,50056
सीएससी पंजीयन-4,38,90,473-5,30,368-14,15,73,185
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें