Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 17 जनवरी 2022

17 January 2022 Current Affairs Gk in Hindi for SSC, RAILWAY, UPSC, UPSSSC


17 January 2022 Current Affairs Gk in Hindi for SSC, RAILWAY, UPSC, UPSSSC 


 Q.1  हाल ही में किस राज्य ने ‘जगन्ना स्मार्ट टाउनशिप’ योजना लॉन्च किया है ? 

Ans – आंध्रप्रदेश 

Q.2  आदि शंकराचार्य के जन्म स्थान को ‘राष्ट्रीय स्मारक’ घोषित किया गया है | ये कहाँ स्थित है ? 

Ans – केरल 

Q.3  हाल ही में ‘वैश्विक जोखिम रिपोर्ट 2022’ जारी की गई है | ये किस संगठन द्वारा जारी की जाती है ? 

Ans – विश्व आर्थिक मंच ( WEF ) 

Q.4  हाल ही में कमाल खान का निधन हुआ है, वे कौन थे ?

Ans – पत्रकार

Q. 5 हाल ही में किस देश ने भारत से ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल खरीदने की घोषणा की है ?

Ans – फिलीपिंस

Q.6  हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल ने COVA-Chd ऐप लॉन्च की है ?

Ans – पंजाब

Q. 7 हाल ही में 15-18 वर्ष के सभी बच्चों का टीकाकरण करने वाला देश का पहला केंद्रशासित प्रदेश कौन-सा बना है ?

Ans – लक्ष्यद्वीप

Q. 8 हाल ही में भारतीय सेना दिवस किस तिथि को मनाया गया है ?

Ans – 15 जनवरी

Q. 9 हाल ही में Global Economic Prospects ( ग्लोबल इकोनॉमिक प्रोस्पेक्टस ) रिपोर्ट किसने जारी की है ?

Ans – World Bank ( विश्व बैंक )

Q. 10 हाल ही में किस देश में निर्मित, दुनिया का सबसे भारी सुपरसोनिक लड़ाकू विमान White Swan Tu-160M बॉम्बर ने पहली उड़ान भरी है ?

Ans – रूस

Q. 11 ‘WADA’ की रिपोर्ट के अनुसार डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने में कौन सा देश शीर्ष पर है ?

Ans – रूस

Q.12  हाल ही में प्रधानमंत्री सुरक्षा चुक मामले की जाँच समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?

Ans – इंदु मल्होत्रा

Q.13  हाल ही में भारतीय रेलवे ने ट्रेन गार्ड के पद के नाम को बदलकर क्या कर दिया है ?

Ans – ट्रेन मैनेजर

Q.14 हाल ही में DRDO ने किस मिसाइल का समुद्र से समुद्र संस्करण का परिक्षण किया है ?

Ans – ब्रह्मोस

Q. 15 हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों की आयु सीमा बढ़ा दी है ?

Ans – ओड़िशा

Q. 16 हाल में किस मंत्रालय ने ‘वैश्विक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम’ का आयोजन किया है ?

Ans – आयुष मंत्रालय

Q. 17 अमेरिकी सिक्के पर दिखाई देने वाली पहली अश्वेत महिला कौन है ?

Ans – माया एंजेलों

Q. 18 हाल ही में भारत ने श्रीलंका को विदेशी मुद्रा संकट से निपटने के लिए कितने मिलियन डॉलर ऋण की वित्तीय सहायता की घोषणा की है ? 

Ans – 900 मिलियन डॉलर 

Q.19 बिहार में राज्य सरकार द्वारा स्वरोजगार के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कितनी राशि ऋण के रूप में देने का फैंसला किया है ? 

Ans – 8 लाख रूपये 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें