17 January 2022 Current Affairs Gk in Hindi for SSC, RAILWAY, UPSC, UPSSSC
Q.1 हाल ही में किस राज्य ने ‘जगन्ना स्मार्ट टाउनशिप’ योजना लॉन्च किया है ?
Ans – आंध्रप्रदेश
Q.2 आदि शंकराचार्य के जन्म स्थान को ‘राष्ट्रीय स्मारक’ घोषित किया गया है | ये कहाँ स्थित है ?
Ans – केरल
Q.3 हाल ही में ‘वैश्विक जोखिम रिपोर्ट 2022’ जारी की गई है | ये किस संगठन द्वारा जारी की जाती है ?
Ans – विश्व आर्थिक मंच ( WEF )
Q.4 हाल ही में कमाल खान का निधन हुआ है, वे कौन थे ?
Ans – पत्रकार
Q. 5 हाल ही में किस देश ने भारत से ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल खरीदने की घोषणा की है ?
Ans – फिलीपिंस
Q.6 हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल ने COVA-Chd ऐप लॉन्च की है ?
Ans – पंजाब
Q. 7 हाल ही में 15-18 वर्ष के सभी बच्चों का टीकाकरण करने वाला देश का पहला केंद्रशासित प्रदेश कौन-सा बना है ?
Ans – लक्ष्यद्वीप
Q. 8 हाल ही में भारतीय सेना दिवस किस तिथि को मनाया गया है ?
Ans – 15 जनवरी
Q. 9 हाल ही में Global Economic Prospects ( ग्लोबल इकोनॉमिक प्रोस्पेक्टस ) रिपोर्ट किसने जारी की है ?
Ans – World Bank ( विश्व बैंक )
Q. 10 हाल ही में किस देश में निर्मित, दुनिया का सबसे भारी सुपरसोनिक लड़ाकू विमान White Swan Tu-160M बॉम्बर ने पहली उड़ान भरी है ?
Ans – रूस
Q. 11 ‘WADA’ की रिपोर्ट के अनुसार डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने में कौन सा देश शीर्ष पर है ?
Ans – रूस
Q.12 हाल ही में प्रधानमंत्री सुरक्षा चुक मामले की जाँच समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans – इंदु मल्होत्रा
Q.13 हाल ही में भारतीय रेलवे ने ट्रेन गार्ड के पद के नाम को बदलकर क्या कर दिया है ?
Ans – ट्रेन मैनेजर
Q.14 हाल ही में DRDO ने किस मिसाइल का समुद्र से समुद्र संस्करण का परिक्षण किया है ?
Ans – ब्रह्मोस
Q. 15 हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों की आयु सीमा बढ़ा दी है ?
Ans – ओड़िशा
Q. 16 हाल में किस मंत्रालय ने ‘वैश्विक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम’ का आयोजन किया है ?
Ans – आयुष मंत्रालय
Q. 17 अमेरिकी सिक्के पर दिखाई देने वाली पहली अश्वेत महिला कौन है ?
Ans – माया एंजेलों
Q. 18 हाल ही में भारत ने श्रीलंका को विदेशी मुद्रा संकट से निपटने के लिए कितने मिलियन डॉलर ऋण की वित्तीय सहायता की घोषणा की है ?
Ans – 900 मिलियन डॉलर
Q.19 बिहार में राज्य सरकार द्वारा स्वरोजगार के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कितनी राशि ऋण के रूप में देने का फैंसला किया है ?
Ans – 8 लाख रूपये
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें