Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 19 जनवरी 2022

सपा सरकार बनी तो महिलाओं को मिलेंगे 18 हजार रुपये, अखिलेश ने फिर से सपा पेंशन शुरू कराने का किया वादा



 सपा सरकार बनी तो महिलाओं को मिलेंगे 18 हजार रुपये, अखिलेश ने फिर से सपा पेंशन शुरू कराने का किया वादा

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के बाद सपा की सरकार बनने पर समाजवादी पेंशन योजना को एक बार फिर शुरु किया जाएगा। अखिलेश ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सपा सरकार में समाजवादी पेंशन योजना शुरू की गयी थी। इसके तहत लगभग 50 लाख गरीब लोगों की मदद हो रही थी। पार्टी ने तय किया है कि सपा सरकार बनने पर इस योजना को फिर से शुरू किया जायेगा। 

इसमें प्रत्येक लाभार्थी को सालाना 18 हज़ार रुपये मिलेंगे। इससे पहले लाभार्थियों को 06 हज़ार रुपये प्रति वर्ष मिला करते थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाली उनके परिवार की सदस्य अपर्णा यादव को बधाई और भवष्यि की शुभकामनायें देते हुये कहा, ह्लहमें इस बात की खुशी है कि समाजवादी विचारधारा का वस्तिार हो रहा है। हमें उम्मीद है कि हमारी विचारधारा वहां भी पहुंच कर संविधान और लोकतंत्र को बचाने का काम करेगी।

गौरतलब है कि पिछले चुनाव में अपर्णा को सपा के टिकट पर लखनऊ कैंट सीट से लड़ाया गया था। वह भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी से हार गयी थीं। आगामी चुनाव में भाजपा के टिकट पर इसी सीट से उनके चुनाव लड़ने की संभावना है। सपा से टिकट नहीं मिलने के कारण ही अपर्णा द्वारा भाजपा में शामिल होने के पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अखिलेश ने कहा, नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की। 

टिकट किसे मिलना है, यह क्षेत्र, जनता और आंतरिक सर्वेक्षण पर नर्भिर करता है। यह किसी एक व्यक्ति का फैसला नहीं होता है। उन्होंने मौजूदा दौर में चल रहे दल बदल के बारे में कहा कि सपा में जो लोग आये उनका व्यापक जनाधार है। चुनाव में सपा का कोई अन्य दल अब मुकाबला नहीं कर सकता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें