राजस्थान फ्री स्कूटी योजना 2022 : RBSE और CBSE से उत्तीर्ण लड़कियों के पास मुफ्त स्कूटी पाने का मौका, जानें क्या है योग्यता
राजस्थान में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना एवं काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में ऑनलाइन आवेदन 15 फरवरी तक आमंत्रित किये गये है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी हेमलता कांकरिया ने बताया कि विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 में राजकीय व निजी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ाई कर रही छात्राओं से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवश्यक दस्तावेजों सहित तय आवेदन पत्र ऑनलाइन भरकर निर्धारित तिथि तक पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
जानें क्या है योग्यता
कांकरिया ने बताया कि आवेदन के लिए तय पात्रता के अनुसार राजस्थान के किसी भी विद्यालय से नियमित छात्रा के रूप में कक्षा 12वीं उत्तीर्ण छात्रा जो आरबीएसई में न्यूनतम 65 प्रतिशत या सीबीएसई में न्यूनतम 75 प्रतिशत प्राप्तांक प्राप्तकर्ता हो एवं वर्तमान में मान्यता प्राप्त किसी भी कॉलेज में प्रथम वर्ष में नियमित अध्ययनरत छात्रा हो, वह छात्रा इस योजना की पात्र होगी।
आवेदन पत्र के साथ सीनियर सैकण्डरी परीक्षा की अंकतालिका, राजकीय अथवा निजी विद्यालय में नियमित छात्रा के रूप में कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने का संबंधित संस्था प्रधान द्वारा जारी मूल प्रमाण पत्र, सीनियर सैकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात् वर्तमान में अध्ययनरत महावद्यिालय अथवा किसी अन्य उच्च शक्षिण प्रशक्षिण संस्था से पाठ्यक्रम का विवरण मय नियमित स्टूडेंट होने संबंधित संस्था प्रधान का मूल प्रमाण पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रति, पारिवारिक वार्षिक आय प्रमाण पत्र जो 6 माह से पुराना न हो, आवेदक बी.पी.एल. छात्रा होने की स्थिति में बी.पी.एल. कार्ड की स्वप्रमाणित प्रति, जन आधार कार्ड. आधार कार्ड की प्रति व आवेदक दिव्यांग छात्रा होने की स्थिति में मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी प्रमाणित पत्र की स्वप्रमाणित प्रति संलग्न करनी होगी।इस योजना के अंतर्गत पात्रता के लिए वरीयता जिला स्तर पर संकायवाइज तय की जाएगी। इस योजना के तहत जिले की कुल 24 छात्राओं को स्कूटी प्रदान किये जाने का लक्ष्य हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें