आंगनबाड़ी वर्कर्स 22 को शिक्षामंत्री आवास पर करेंगी प्रदर्शन
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बुधवार कड़ाके की सर्दी में भी धरना जारी रहा। प्रदर्शन को सीटू व सर्व कर्मचारी संघ ने समर्थन दिया। वहीं दूसरी तरफ साढौरा में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।जिला मुख्यालय के सामने स्थित नई अनाजमंडी में दयावती ने प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जबकि साढौरा विश्राम गृह के प्रदर्शन की अध्यक्षता बलजिंद्र ने की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
विधायक घनश्याम दास आरोड़ा के बुलावे पर बुधवार को शिष्टमंडल उनके कार्यालय मिलने पहुंचा। जिसमें जिला प्रधान रेखा सैनी, उपप्रधान सुनीता करहेड़ा, ब्लॉक प्रधान दयावती व सर्व कर्मचारी संघ जिला प्रधान महिपाल सौढे शामिल रहे। यहां प्रतिनिधियों ने विधायक को मांगों संबंधी ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने विधायक से सरकार द्वारा किए वादे याद दिलवाकर उन्हें पूरा करने की मांग की।
विधायक ने उनका ज्ञापन मुख्यमंत्री तक पहुंचा उनकी मांगें पूरी करवाने का आश्वासन दिया। जिला प्रधान रेखा सैनी ने कहा कि 22 जनवरी को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शिक्षामंत्री आवास का घेराव कर प्रदर्शन करेंगी। शिक्षामंत्री को मांगों संबंधी ज्ञापन दिया जाएगा। प्रदर्शन में उपप्रधान सुनीता करहेड़ा, सुखविंद्र, अमरीन, अनीता, सुरजीत, किरण, पुष्पा, नीलम, संतोष, रविंद्र, सुनीता, मीना, गुरजोत, दीपमाला व सुनैना ने संबोधित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें