Q. हाल ही में चर्चा में रहा ” TOI-2180 b ” क्या है ?
Ans – गैसीय ग्रह
- पार्कर सोलर मिशन का संबंध किससे है ? – NASA
- सूर्य के सबसे नजदीक जाने वाला मिशन कौन सा है ? – पार्कर सोलर मिशन
- बृहस्पति ग्रह के ट्रॉजन क्षुद्रग्रह को एक्सप्लोर करने के लिए कौन सा मिशन प्रक्षेपित किया गया है ? – लूसी ( नासा )
- क्षुद्रग्रह बेल्ट कहां पाई जाती है ? – मंगल और बृहस्पति ग्रह के बीच
- होप मिशन का संबंध किससे है ? – मंगल ग्रह ( UAE )
Q. जनवरी 2022 में किस देश ने महात्मा गांधी के नाम पर एक मेट्रो स्टेशन का नाम रखने की घोषणा की है ?
Ans – मॉरिशस
Q. हाल ही में किस राज्य ने 100 वर्षों पुराने चिंतामणि पद्य नाटकम पर प्रतिबंध लगा दिया है ?
Ans – आंध्रप्रदेश
- जगन्नाथ स्मार्ट टाउनशिप प्रोजेक्ट किस राज्य से संबंधित है ? – आंध्रप्रदेश
- पापीकोंडा नेशनल पार्क कहां स्थित है ? – आंध्रप्रदेश
- सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र कहां स्थित है ? – श्री हरिकोटा ( आंध्रप्रदेश )
- आंध्रप्रदेश का शास्त्रीय नृत्य कौन सा है ? – कुचीपुड़ी
- जल्लीकट्टू का संबंध किस राज्य से है ? – तमिलनाडु
- कंबाला का संबंध किस राज्य से है ? – कर्नाटक
Q. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस ने किस वर्ड को वर्ष 2021 के लिए चिल्ड्रन वर्ड ऑफ द ईयर घोषित किया गया है ?
Ans – चिंता ( Anxiety )
- ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के द्वारा किस शब्द को 2021 का वर्ड ऑफ द ईयर घोषित किया गया है ? – Vax
- ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी द्वारा 2020 का हिंदी शब्द किसे घोषित किया गया ? – आत्म-निर्भरता
Q. हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने एक्सरे से कोरोना का पता लगाने की घोषणा की है ?
Ans – स्कॉटलैंड
स्कॉटलैंड के वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक तकनीक की खोज की है जिसके द्वारा कोरोना का पता एक्सरे द्वारा लगाने की घोषणा की है।
Q. 21 जनवरी 2022 को पूर्वोत्तर भारत के 3 राज्यों का स्थापना दिवस मनाया गया जो की है –
Ans – मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा
21 जनवरी 1972 को 3 राज्य मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा की स्थापना की गई थी। इन तीनों राज्यों की स्थापना उत्तर पूर्व क्षेत्र पुनर्गठन अधिनियम 1971 के तहत होती है।
Q. हाल ही में सारा गिल किस देश की पहली ट्रांसजेंडर डॉक्टर बनी है ?
Ans – पाकिस्तान
- बांग्लादेश की पहली ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर कौन है ? – तशनुवा आनन शिशिर
- ट्रांसजेंडर यूनिवर्सिटी कहां स्थापित की गई ? – कुशीनगर ( उत्तरप्रदेश )
- किस केस के द्वारा समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से बाहर किया गया है ? – नवतेज कौर केस
- किस देश की पहली महिला सुप्रीम कोर्ट जज आयशा मलिक बनी है ? – पाकिस्तान
- भारत की पहली महिला सुप्रीम कोर्ट जज कौन है ? – फातिमा बीबी
Q. हाल ही में चर्चा में रही, अमर जवान ज्योति स्मारक कहां स्थित है ?
Ans – नई दिल्ली
- पशु युद्ध स्मारक कहां स्थित है ? – मेरठ ( उत्तर प्रदेश )
- इंडिया गेट का निर्माण किस युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की श्रद्धांजलि देने के लिए किया गया ? – प्रथम विश्व युद्ध ( 1914 – 1919 )
- अमर जवान ज्योति का निर्माण किस युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में किया गया ? – 1971
- ऑपरेशन ट्राईडेंट कब हुआ ? – 4 दिसंबर 1971
Q. हाल में मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार टॉप अप्रूवल रेटिंग में शीर्ष पर कौन है ?
Ans – नरेंद्र मोदी
सर्वेक्षण में टॉप 10 अप्रूवल रेटिंग वाले नेता :
- नरेंद्र मोदी ( भारत ) – 71 %
- लोपेज ओब्रेडोर ( मैक्सिको ) – 66%
- मारियो द्रागी ( इटली ) – 60%
- फुमियो किशिदा ( जापान ) – 48%
- ओलाफ शोल्ज ( जर्मनी ) – 44%
- जो बाइडेन ( अमेरिका ) – 43%
- जस्टिस टुडो ( कनाडा ) – 43%
- स्कॉट मोरिसन ( ऑस्ट्रेलिया ) – 41%
- पेद्रो सांचेज ( स्पेन ) – 40%
- मून जे इन ( दक्षिण कोरिया ) – 38%
Q. 20 जनवरी 2022 को किसने आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर कार्यक्रम की शुरुआत की है ?
Ans – नरेंद्र मोदी
Q. जनवरी 2022 में किसने डिजिटल भुगतान सूचकांक जारी किया है ?
Ans – RBI ( Reserve Bank of India )
- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना किस अधिनियम से हुई ? – अधिनियम 1934
- रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ ? – 1 जनवरी 1949
- रिजर्व बैंक की स्थापना किस आयोग की सिफारिश पर हुई ? – यंग हिल्टन आयोग
- रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई ? – 1 अप्रैल 1935
- रिजर्व बैंक का प्रथम गवर्नर कौन था ? – ऑस्बोर्न स्मिथ
- मौद्रिक नीति समिति का अध्यक्ष कौन होता है ? – Governor of RBI
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें