Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 24 जनवरी 2022

चुनावी व्यंग : उत्तर प्रदेश में 403 पदों पर भर्ती निकली है, 10 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी


 

चुनावी व्यंग : उत्तर प्रदेश में 403 पदों पर भर्ती निकली है, 10 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी

चुनावी मौसम में सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। कोई दलबदलुओं पर कटाक्ष कर रहा है तो कोई राजनीतिक दलों की घोषणाओं को लेकर आइना दिखा रहा है। फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम और ट्विटर तक में तरह-तरह के व्यंग्य वायरल हो रहे हैं। एक यूजर ने चुनाव को भर्ती प्रक्रिया से जोड़ते हुए लिखा है कि उत्तर प्रदेश में 403 पदों पर भर्ती निकली है। 10 मार्च तक यह भर्ती पूरी कर ली जाएगी। 

अशोक नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि यूपी में जितने चरण में चुनाव हो रहे हैं, अगर कांग्रेस उतनी सीट जीत लेती है तो डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार कांग्रेस की जीत मानी जाएगी। राजनीतिक दलों में भाजपा और सपा पर भी खूब मीम्स शेयर हो रहे हैं।अखिलेश यादव के वायदों वाले पोस्टर जैसी एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसमें अखिलेश यादव की ओर से यह वायदा किया गया है कि प्यार में धोखा खाए हुए लोगों को पांच लाख रुपये देगी सपा सरकार। एक मीमर्स ने अपनी पोस्ट में भाजपा पर कटाक्ष करते हुए लिखा ये भाजपा वाले देवरानी जेठानी को ही क्यों अलग करते हैं। पहले मेनका गांधी को सोनिया गांधी से अलग किया, अब अपर्णा यादव को डिंपल यादव से अलग कर दिया।

न पेपर लीक होगा न ही लेटलतीफी होगी

चुनाव को भर्ती प्रक्रिया से जोड़ते हुए एक यूजर ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश में 403 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती में न तो पेपर लीक होगा, न समय सीमा में बदलाव होगा, न ही रिजल्ट में लेटलतीफी होगी, न ही भर्ती कोर्ट में जाएगी, न ही भर्ती निरस्त होगी। मतलब किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी। काश कि ऐसा हम युवाओं के साथ भी होता..इन सबके बीच सबसे मजेदार तो यह है कि पार्टी के कार्यकर्ता अपने अनुसार सर्वे भी कर रहे हैं और उसे शेयर कर रहे हैं।ट्विटर पर राज यादव नाम के अकाउंट से एक पोल शेयर किया गया। इस पोल में सवाल था कि अबकी बार किसकी सरकार। चार विकल्प में अखिलेश, योगी, मायावती और प्रियंका के नाम हैं। पोल का फाइनल रिजल्ट रहा अखिलेश 100 प्रतिशत, बाकी के तीन विकल्पों को जीरो फीसदी मत मिले।

हालांकि इसी ट्वीट में साफ  है कि पोल में सिर्फ  एक व्यक्ति ने हिस्सा लिया था, जिसमें राज यादव खुद ही हो सकते हैं। फेसबुक पर शशिलेंद्र तिवारी ने यूपी की जातिगत राजनीति पर कटाक्ष करते हुए लिखा है कि कल पेंशन की बात हुई आज रोजगार की बात हुई। दो दिन से लग ही नहीं रहा है कि ये यूपी का चुनाव हो रहा है। वहीं कानपुर के हैं हम नामक पेज से लिखा गया कि चुनाव दो चरणों में होंगे, पहले वो आपके चरणों में होंगे फिर आप उनके चरणों में होंगे।

जागो मतदाता जागो-

ऐसे दल या प्रत्याशी को वोट देंगे जो जनता की मूलभूत सुविधाओं पर काम करे। सुविधाएं होंगी तो विकास और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। युवाओं को अच्छी शिक्षा, रोजगार, अच्छे अस्पताल, महिला सुरक्षा आदि मुद्दों पर वोट करेंगे। --प्रमोद कुमार पांडे नैनी

 सभी दलों के प्रत्याशियों के बीच यह देखूंगी कि कौन सी पार्टी महिलाओं के मुद्दे को अपने चुनावी एजेंडे में किस तरह रख रही है। आधी आबादी की सुरक्षा और उनका सम्मान करने वाले प्रत्याशी को वोट दूंगी। जब अच्छी सरकार का चुनाव करूंगी तो सारे काम निश्चित तौर पर अच्छे होंगे।  - अमृता सिंह, मनौरी

 रोजगार और सुरक्षा के मुद्दे पर मतदान करेंगे। राजनीतिक पार्टियों के बहकावे में आने के बजाय यह देखेंगे कि कौन अपने वायदे पर खरा उतरेगा। रोजगार इस चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा बनेगा। राजनीतिक दलों को युवाओं के हित में बात करनी ही पड़ेगी। -अंबुज द्विवेदी पनासा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें