Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 2 जनवरी 2022

जानें- कैसा होगा दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी का कैंपस, इस साल 5,000 छात्रों को मिलेगा दाखिला



जानें- कैसा होगा दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी का कैंपस, इस साल 5,000 छात्रों को मिलेगा दाखिला

Delhi Teacher University: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को बक्करवाला गांव में दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय  (Delhi Teachers' University) के अंडर कंस्ट्रक्शन कैंपस का दौरा किया और बताया कि यह इस साल कुल 5,000 छात्रों के लिए खोला जाएगा।इस यात्रा के बाद, सिसोदिया ने कहा, ''इस बीच, संबंधित विभाग उन सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को लाने पर भी काम कर रहा है जिन्होंने विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ काम किया है वह दिल्ली में शिक्षकों को तैयार करने में मदद करेंगा''

विश्वविद्यालय में लेक्चरर हॉल, डिजिटल लैब और वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी के साथ एक लाइब्रेरी होगा। चार मंजिला मुख्य विश्वविद्यालय ब्लॉक को दो भागों में बांटा गया है- प्रशासनिक फ्लोर (Administrative floor) और शिक्षा तल (Education Floor).यहां ग्राउंड पर प्रशासन कार्यालय होगा, जबकि पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल पर कक्षाएं चलेंगी. अब तक, मुख्य विश्वविद्यालय ब्लॉक खुलने के लिए तैयार है और अन्य ब्लॉक पूरा होने के करीब हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले 20 दिसंबर 2021 को दिल्ली कैबिनेट ने दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इससे जुड़ा बिल 3 जनवरी से शुरू हो रहे दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा, लेकिन उससे पहले ही दिल्ली सरकार अपना इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में जुट गई है।  आपको बता दें, दिल्ली सरकार 12 एकड़ जमीन पर दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय की स्थापना जल्द करेगी, छात्र 2022 से ही प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें