रक्षा मंत्रालय भर्ती 2022 : सब डिविजनल ऑफिसर, टाइपिस्ट और ट्रांसलेटर के पदों पर 97 वैकेंसी
रक्षा मंत्रालय ने सब डिविजनल ऑफिसर, टाइपिस्ट और ट्रांसलेटर के पदों पर 97 वैकेंसी निकाली हैं। इच्छुक उम्मीदवार 15 जनवरी 2022 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर के 7, सब डिविजनल ऑफिसर के 89 और हिंदी टाइपिस्ट के 1 पद पर वैकेंसी है। आवेदन ऑफलाइन मोड से करना होगा।
योग्यता
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर - हिंदी या अंग्रेजी में मास्टर डिग्री। या किसी भी विषय में मास्टर डिग्री (हिंदी या अंग्रेजी अनिवार्य विषय के तौर पर पढ़ा हो)।
आयु सीमा - 18 से 30 वर्ष।
सब डिविजनल ऑफिसर -
10वीं पास व सर्वेइंग या ड्राफ्टमैनशिप (सिविल) में कम से कम दो साल का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स
आयु सीमा - 18 से 27 वर्ष।
हिंदी टाइपिस्ट
10वीं पास व 25 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग
आयु सीमा - 18 से 27 वर्ष।
सभी पदों में अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और एससी, एसटी वर्ग को पांच की छूट दी जाएगी।
कैसे करें आवेदन
आवेदन पत्र https:/ jwww.dgde.gov.in, https://nidem.dgde.gov.in , https://pune.cantt.gov.in , https://delhi.cantt.gov.in , https://barrackpore.cantt.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
आवेदन पत्र भरकर उसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा।
‘Principal Director, Defence Estates, Southern Command, Near ECHS Polyclinic, Kodhwa Road, Pune- 411040.
आवेदन पत्र के साथ 200 रुपये डिमांड ड्राफ्ट भी लगाना होगा। डीडी
'PRINCIPAL DIRECTORATE DEFENCE ESTATES SOUTHERN COMMAND PUNE' के फेवर में बनवाना होगा जो कि Union Bank of India, Headquarter Southern Command Branch, Pune-01 पर पेयबल होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें