सात लाख छात्र आज से दूरदर्शन पर करेंगे पढ़ाई, विषयवार शिक्षकों की टीम लेंगी कक्षाएं
कोरोना काल में स्कूल बंद होने के बाद भी विद्यार्थियों की कक्षाएं चालू रहें, इसको लेकर सोमवार से मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय शुरू हो रहा है। पटना जिला की बात करें तो जिले भर से सात लाख 29 हजार 350 विद्यार्थी दूरदर्शन की कक्षाओं में शामिल होंगे।
पटना जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। हर स्कूल प्राचार्य को इसके लिए निर्देश दिये गये हैं, जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थी दूरदर्शन की कक्षा में शामिल हो सके। पटना जिला शिक्षा कार्यालय की मानें तो दूरदर्शन की कक्षाएं सुबह नौ बजे से शुरू होगी।
प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है। इनकी कक्षा अलग-अलग समय पर निर्धारित है। स्कूल द्वारा हर छात्र को इसकी जानकारी दे दी गयी है। हर छात्र को उनके समय के अनुसार दूरदर्शन पर कक्षा करने को कहा गया है। पटना जिले में 3332 स्कूलों के विद्यार्थी दूरदर्शन पर कक्षा करेंगे। इसमें शिक्षा विभाग के 3285 स्कूल, बुनियादी स्कूल 19, राजकीय उच्च विद्यालय और जिला स्कूल 22 और प्रोजेक्ट बालिक उच्च विद्यालय छह शामिल हैं।
विषयवार शिक्षकों की टीम लेंगी कक्षाएं: बिहार शिक्षा परियोजना परिषद और यूनिसेफ द्वारा विषयवार शिक्षकों का वीडियो बनाया गया है।हर वीडियो 30 मिनट से एक घंटे का है। इसमें राज्य के विभिन्न जिलों के विषयवार शिक्षक शामिल हैं। शिक्षकों द्वारा सैद्धांतिक के साथ प्रायोगिक कक्षाएं भी ली जा रही हैं। इससे कि छात्र को कक्षा में संबंधित विषय के चैप्टर को अच्छे से समझ में आये।
छात्रों की संख्या
कक्षा कुल विद्यार्थी
एक से पांचवीं 188000
छठीं से आठवीं 210416
नौंवी से 10वीं 108887
11वीं से 12वीं 49092
दूरदर्शन की कक्षाएं सोमवार से शुरू होंगी। इसकी जानकारी सभी छात्रों को उनकी कक्षा अनुसार दे दी गयी है। शेड्यूल के अनुसार ही छात्रों को कक्षा में बैठना है। स्कूल द्वारा मॉनिटरिंग की जायेगी।-मनोज कुमार,डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें