इलाहाबाद विश्वविद्यालय : कॉलेजों में आज से फिर दाखिला, कारोना के चलते यूजी पीजी कक्षाएं बंद
इविवि में एमपीएड में चार जनवरी को प्रवेश के लिए कटऑफ जारी किया गया है। एमपीएड में प्रवेश के लिए सामान्य वर्ग में 194 या अधिक, अन्य पिछड़ा वर्ग में 184 या अंक, अनुसूचित जाति वर्ग में 172 या अधिक, अनुसूचित जनजाति वर्ग में 144 या अधिक और ईडब्ल्यूएस वर्ग में 184 या अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को दिन 11 बजे शिक्षाशास्त्रत्त् विभाग में आवश्यक दस्तावेजों के साथ काउंसलिंग के लिए उपस्थित होना है। वहीं, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज, सीएमपी डिग्री कॉलेज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय, एसएस खन्ना महिला महाविद्यालय ने सोमवार को प्रवेश के लिए कटऑफ जारी किए हैं।
इलाहाबाद डिग्री कॉलेज
कीडगंज परिसर में सोमवार को बीकॉम (केवल छात्र) में 118 या अधिक अंक ओबीसी, सभी अभ्यर्थी एससी-एसटी एवं कश्मीर विस्थापित, बीएससी (छात्र एवं छात्राएं) में 100 या अधिक अंक एससी, बीए (केवल छात्र) में 95 या अधिक अंक ईडब्ल्यूएस, सभी अभ्यर्थी एसटी एवं कश्मीर विस्थापित को प्रवेश देंगे। जीरो रोड परिसर में तीन जनवरी को बीकॉम (केवल छात्राएं) में 130 या अधिक अंक ओबीसी, 80 या अधिक अंक एससी, सभी अभ्यर्थी एसटी एवं कश्मीर विस्थापित, बीए (केवल छात्राएं) में 80 या अधिक अंक सभी वर्ग, सभी अभ्यर्थी एसटी एवं कश्मीर विस्थापित प्रवेश ले सकते हैं।
एसएस खन्ना महाविद्यालय
एमएससी प्रथम वर्ष वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जंतु विज्ञान में प्रवेश के लिए छात्राएं परास्नातक प्रवेश परीक्षा के अंकपत्र के साथ महाविद्यालय में संपर्क करें।
सीएमपी डिग्री कॉलेज
सोमवार को बीए में 165.30 या अधिक अंक अनारक्षित वर्ग, सभी अभ्यर्थी एसटी वर्ग को प्रवेश मिलेगा।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी (एसपीएम) महाविद्यालय फाफामऊ
सोमवार को बीए में 99 या अधिक अंक ओबीसी, 95 या अधिक अंक ईडब्ल्यूएस, 80 या अधिक अंक एससी, सभी अभ्यर्थी एसटी, बीएससी मैथ्स में 85 या अधिक अंक एससी, सभी अभ्यर्थी एसटी, बीएससी बायो में 84 या अधिक ओबीसी, 90 या अधिक अंक ईडब्ल्यूएस, 55 या अधिक अंक एससी, सभी अभ्यर्थी एसटी, बीकॉम में 115 या अधिक अंक ओबीसी, 70 या अधिक अंक एससी, सभी अभ्यर्थी एसटी प्रवेश के लिए संपर्क करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें