पड़ताल: वायरल हो रही आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती की अधिसूचना, जानिए क्या है सच्चाई?
भारत में सरकारी नौकरी का सपना किसका नहीं होता। देश में हर दिन विभिन्न राज्यों में करोड़ों की संख्या में अभ्यर्थी कहीं न कहीं सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए अपना पसीना बहा रहे होते हैं। हालांकि, इन अभ्यर्थियों को पढ़ाई करने के साथ ही इस दौरान कई समस्याओं से भी निबटना होता है। इनमें से एक बड़ी समस्या फेक न्यूज की भी है। कई वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नौकरी, सरकारी भर्तियों की झूठी अफवाहें फैलाई जाती है। इस कारण कई युवा अभ्यर्थी झूठी खबरों के चक्कर में पड़ कर अपना कीमती समय गवां देते हैं। हालांकि, केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय की प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) की फैक्ट चेक टीम द्वारा इन झूठी खबरों की पोल खोल की जाती रही है।
रेलवे पुलिस बल में भर्ती की अफवाह
सोमवार को कई वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक झूठा नोटिस प्रचारित किया गया। इस नोटिस में बताया गया है कि रेलवे सुरक्षा बल कांस्टेबल भर्ती 2022 के तहत परीक्षा के जरिए नियुक्तियां कर रहा है। हालांकि, यह खबर झूठ है और ऐसी किसी भी भर्ती के नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है।
पीआईबी ने बताया फेक न्यूज
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय की प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) की फैक्ट चेक टीम ने रेलवे कांस्टेबल भर्ती की इस खबर को झूठा बताया है। पीआईबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बताया है कि कई वेबसाइट यह खबर बता रहे हैं कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कांस्टेबल भर्ती 2022 के तहत परीक्षा के जरिए नियुक्तियां कर रहा है। यह खबर झूठी है और आरपीएफ की ओर से ऐसी किसी भी भर्ती के लिए विज्ञापन या नोटिस नहीं जारी किया गया है।
Some websites have published a notice claiming that the Indian Railway Protection Force (RPF) is recruiting through the RPF Constable Recruitment 2022 Exam.#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 10, 2022
▶️This claim is #Fake.
▶️No such recruitment advertisement/notice has been published by the RPF. pic.twitter.com/M5ogA35fax
भर्ती की सूचनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी
परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी सरकारी भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। उम्मीदवार किसी भी जानकारी या नए अपडेट के लिए समय-समय पर वेबसाइट पर नजर बना कर रखें। इसके अलावा समाचार पत्रों में भी भर्ती के लिए विज्ञाप्ति जारी की जाती है।
कैसे करें झूठी खबरों की पहचान?
किसी भी सरकारी नौकरी की सूचना आने पर उम्मीदवारों सबसे पहले संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को तलाशें। यहां उपलब्ध आधिकारिक नोटिफिकेशन में उन्हें भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें