Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 4 जनवरी 2022

लखनऊ विश्वविद्यालय में परास्नातक के इन पाठ्यक्रमों की परीक्षा तिथि घोषित, देखें- विस्तृत कार्यक्रम



 लखनऊ विश्वविद्यालय में परास्नातक के इन पाठ्यक्रमों की परीक्षा तिथि घोषित, देखें- विस्तृत कार्यक्रम

 लखनऊ विश्वविद्यालय ने परास्नातक के कई और पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी हैं। यह परीक्षाएं भी 14 जनवरी से शुरू होंगी। इसमें एमए संस्कृत तृतीय सेमेस्टर, मास्टर आफ सोशल वर्क (सीबीसीएस) तृतीय सेमेस्टर, मास्टर आफ पापुलेशन स्टडीज (सीबीसीएस) तीसरे सेमेस्‍टर, एमए इन क्रिमिनोलाजी एंड क्रिमिनल जस्टिस्ट एडमिनिस्ट्रेशन (सीबीसीएस), मास्टर आफ पब्लिक हेल्थ कम्यूनिटी मेडिसिन (सीबीसीएस) एमए उर्दू, बीए आनर्स सोशल वर्क तीसरे, पांचवें सेमेस्टर के साथ कई विषय शामिल हैं। छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.lkouniv.ac.in/ के माध्यम से विस्तृत कार्यक्रम देख सकते हैं।

मास्टर आफ सोशल वर्क (सीबीसीएस) तृतीय सेमेस्टर : 14 जनवरी-प्रोग्राम मीडिया एंड मिल, पब्लिक लीगल एजुकेशन, 17 जनवरी-सोशल वर्क : इमर्जिंग इशूज एंड रीसेंट ट्रेंड्स, 20 जनवरी-लेबर वेलफेयर, इंडस्ट्रियल रिलेशंस एंड ट्रेड यूनियोनिज्म, मेडिकल सोशल वर्क एंड एथिकल, सोशल वर्क इंटरवेंशन विथ फैमिली एंड चाइल्ड, रूरल अर्बन एंड ट्राइबल कम्युनिटी, फांडेशन आफ क्रिमिनोलाजी, 22 जनवरी-ह्यूमन रिसर्च मैनेजमेंट, हेल्थ डिजीज एंड हेल्थ केयर, सोशल वर्क इंटरवेंशन विथ वूमेन, पर्सपेक्टिव आन रूरल कम्युनिटी डेवलपमेंट, क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम।

मास्टर आफ सोशल वर्क (न्यू सिलेबस) तृतीय सेमेस्टर : 17 जनवरी-डायनमिक्स आफ डेवलपमेंट, 18 जनवरी-ह्यूमन राइट्स, सोशल एप्लीकेशन इन लीगल लिट्रेसी, 20 जनवरी- स्टैटिस्टिक एंड कंप्यूटर एप्लीकेशन इन सोशल वर्क, 22 जनवरी-मेडिकल सोशल वर्क एंड एथिकल इशूज रिलेटेड टू हेल्थ, 25 जनवरी-हेल्थ डिजीज एंड हेल्थ केयर।  

मास्टर आफ पापुलेशन स्टडीज (सीबीसीएस) तृतीय सेमेस्टर : 17 जनवरी-पापुलेशन एंड इनवायमेंट, 20 जनवरी-स्टैटिस्टिक्स एंड कंप्यूटर एप्लीकेशन, 22 जनवरी-वाइलेंस अगेंस्ट वूमन इन इंडिया, अर्बन एंड रीजनल प्लानिंग, 25 जनवरी-डिजास्टर मैनेजमेंट, एडोलेसेंस हेल्थ, हाइजीन एंड सैनिटेशन। 

एमए इन क्रिमिनोलाजी एंड क्रिमिनल जस्टिस एडमिनिस्ट्रेशन (सीबीसीएस) : 17 जनवरी-विक्टिमोलाजी एंड विक्टिम असिस्टेंस, 20 जनवरी-क्रमिनिल साइकोलाजी, ह्यूमन राइट्स इवोलूशन कांसेप्ट एंड कंर्सन, फंडामेंटल्स आफ सिक्योरिटी मैनेजमेंट, 22 जनवरी-फारेंसिक साइकोलाजी, कारपोरेट सिक्योरिटी स्ट्रैटिजीस। 

मास्टर आफ पब्लिक हेल्थ (कंम्युनिटी मेडिसिन) सीबीसीएस तृतीय सेमेस्टर : 17 जनवरी-हेल्थ प्लानिंग एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट, 20 जनवरी-डेमोग्राफी फैमिली वेलफेयर एंड फैमिली प्लानिंग, एथिकल एंड लीगल इशूज इन पब्लिक हेल्थ, 22 जनवरी-स्कूल अर्बन एंड आक्यूपेशनल हेल्थ, ह्यूमन बिहैवियर हेल्थ हैपीनेस एंड वेल्नेस। 

एमए संस्कृत तृतीय सेमेस्टर : 17 जनवरी-प्रथम प्रश्न पत्र, 18 जनवरी-द्वितीय प्रश्न पत्र, 20 जनवरी-तृतीय प्रश्न पत्र, 22 जनवरी-चतुर्थ प्रश्न पत्र। 

एमए उर्दू तृतीय सेमेस्टर : 17 जनवरी-पहला पेपर, 18 जनवरी-दूसरा पेपर, 19 जनवरी-तीसरा पेपर, 20 जनवरी-चौथा पेपर। 

एमएससी जुलाजी तीसरा सेमेस्टर न्यू कोर्स : 15 जनवरी-पब्लिक हेल्थ, 17 जनवरी-बायो सिस्टमैटिक्स एंड इवोलुनेशनरी बायोलाजी एंड बायोडायवर्सिटी, 19 जनवरी-इंवायरमेंटल बायोलाजी वाइल्ड लाइफ टाक्सीलाजी, 21 जनवरी-प्रिंसिपल आफ इंडोक्रिमिनोलाजी/इनसेक्ट टाक्सीनोमी माफोर्लाजी एंड इकोलाजी/ फिश बायोलाजी एंड जेनेटिक रिर्सोस।

बीए आनर्स सोशल वर्क तृतीय सेमेस्टर : 17 जनवरी-सोशल प्राब्लंस इन इंडिया, 18 जनवरी-इंटरनेशनल सोशल वर्क, 20 जनवरी-गांधियन फिलासिफी फार सोशल वर्कस, 22 जनवरी-सोशल मूवमेंट्स एंड सोशल डेवलपमेंट।

बीए आनर्स सोशल वर्क पांचवां सेमेस्टर : 19 जनवरी-सोशल वेल्फेयर एडमिनिस्ट्रेशन, 21 जनवरी-सोशल वर्क रिसर्च एंड स्टैटिस्टिक्स, 24 जनवरी-सोशल एक्शन, 25 जनवरी-कम्युनिटी पार्टीसिपेशन एंड फील्ड एक्सपोजर विजिट।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें