लखनऊ में अब स्कूलों के प्रिंसिपल संभालेंगे कोरोना टिकाकरण का जिम्मा, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया पत्र
कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलग- अलग तरीके अपना रहा है इस कड़ी में अब 15 से 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों में मंगलवार से नए सिरे से कैंप लगाया जाएगा। जिला इम्युनाइजेशन के नोडल अधिकारी एमके सिंह ने बताया कि सोमवार को 200 स्कूलों के प्रधानाचार्य को पत्र जारी किया गया है जिसके तहत उनके स्कूलों में 15 से 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं को स्कूल की ओर से टीकाकरण के लिए बुलाया जाएगा।
अब तक स्वास्थ्य विभाग स्कूलों में सीधे-सीधे कैंप लगाता आ रहा है। जिसकी वजह से कम संख्या में छात्र व छात्राएं टीकाकरण कराने पहुंच रहे हैं, लेकिन मंगलवार से नए सिरे से कैंप लगाया जाएगा जिसके अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा छात्र- छात्राओं का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी तक 15 से 18 वर्ष के किशोरों में तीन लाख 21 हजार 912 डोज लगाए जाने का लक्ष्य था, लेकिन अब तक कुल एक लाख 35 हजार 598 किशोरों ने टीका लगवाया है।
सतर्कता डोज का आंकड़ां दिनोंदिन घटता जा रहा है। पिछले तीन दिनों से संख्या में कमी देखी जा रही है। रविवार को कुल 610 स्वास्थ्य कर्मचारी, फ्रंट लाइन और 60 वर्ष के ऊपर वाले बुजुर्ग लोगों में सतर्कता डोज लगाई गई।जिला इम्युनाइजेशन के नोडल अधिकारी डा. एमके सिंह ने बताया कि हमारी ओर से ज्यादा से ज्यादा लोगों को सतर्कता डोज लगाने का प्रयास किया जा रहा है। शनिवार को तीन हजार 550 लोगों में सतर्कता डोज लगाई गई थी लेकिन रविवार को ये आंकड़ा 80 फीसद नीचे चला गया। सिर्फ 610 लोगों ने सतर्कता डोज लगवाई। पिछले तीन दिनों से आंकड़ा नीचे जा रहा है। जबकि 77 हजार स्वास्थ्य कर्मचारी, 66 हजार फ्रंट लाइन वर्कर और करीब 95 हजार 60 वर्ष से ऊपर वालों को ये डोज लगाई जानी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें