BSF Constable (Tradesman) Job: 10वीं पास के लिए 2788 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें- कैसे करना है आवेदन
BSF Constable Tradesman Recruitment 2022: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF), गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) (पुरुष और महिला) पदों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य और इच्छुक पुरुष और महिला उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर आज से आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2022 तक हैं।
बता दें, इस भर्ती अभियान के माध्यम से मोची, दर्जी, रसोइया, स्वीपर, नाई, इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, ड्राफ्ट्समैन, वेटर, माली, वाटर मैन, वॉशर कैरियर जैसे विभिन्न ट्रेडों के लगभग 2788 पदों को भरा जाएगा।
योग्यता
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा पास की हो और 2 साल का अनुभव या वोकेशनल इंस्टीट्यूट के आईटीआई से 1 साल का सर्टिफिकेट कोर्स के साथ ट्रेड में कम से कम 1 साल का अनुभव या ट्रेड में आईटीआई में 2 साल का डिप्लोमा किया हो।
उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम 18 साल और अधिकतम उम्र 23 साल होनी चाहिए।
बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन शारीरिक योग्यता:
ऊंचाई: पुरुष = 167.5 सेमी और महिला = 157 सेमी
छाती (केवल पुरुष के लिए): 78-83 सेमी
एससी/एसटी/आदिवासी
ऊंचाई: पुरुष =162.5 सेमी और महिला = 155 सेमी
छाती (केवल पुरुष के लिए): 76-81 सेमी
पहाड़ी क्षेत्र के उम्मीदवार
ऊंचाई: पुरुष = 165 सेमी और महिला = 150 सेमी
छाती (केवल पुरुष के लिए): 78-83 सेमी
BSF कांस्टेबल ट्रेड्समैन चयन प्रक्रिया
- शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)
- दस्तावेज़ सत्यापन
- व्यापार परीक्षण
- लिखित परीक्षा
- चिकित्सा परीक्षण
कैसे करना है आवेदन
बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट यानी rectt.bsf.gov.in पर 15 जनवरी से 28 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें