DSSSB Recruitment 2022 : डीएसएसएसबी ने शुरू की दिल्ली सरकार के 878 पदों पर भर्ती प्रक्रिया, देखें डिटेल्स
DSSSB Recruitment 2022 : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ( डीएसएसएसबी ) ने वर्ष 2022 में दिल्ली सरकार के विभागों और चारों नगर निगमों में कुल 878 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन की प्रक्रिया सोमवार 10 जनवरी से शुरू हो गई है और 9 फरवरी 2022 तक चलेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 जनवरी 2022 से डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
डीएसएसएसबी ने 29 दिसंबर 2021 को दिल्ली के नगर निगमों , दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी), दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम (डीएसआइआइडीसी), दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआइबी), दिल्ली कृषि विपणन परिषद (डीएएमबी) और दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड (डीटीएल) में जूनियर इंजीनियर (सिविल) और सेक्शन ऑफिसर (सिविल) के कुल 575 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया था।
इसके बाद डीएसएसएसबी ने 31 दिसंबर 2021 को दिल्ली के नगर निगमों, दिल्ली राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम (डीएसआइआइडीसी), दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआइबी), दिल्ली कृषि विपणन परिषद (डीएएमबी), दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड (डीटीएल) में जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) और सेक्शन ऑफिसर (इलेक्ट्रिकल) के कुल 116 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया था।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्लिक करें
योग्यता -
- असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) - मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री।
- असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री।
आयु सीमा
18 से 30 वर्ष।
आवेदन फीस
- जनरल कैटेगरी - 100 रुपये
- एससी, एसटी, दिव्यांग, महिला वर्ग - कोई फीस नहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें