Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 14 जनवरी 2022

IGNOU ने एमए पत्रकारिता का ऑनलाइन कोर्स किया शुरू



 IGNOU ने एमए पत्रकारिता का ऑनलाइन कोर्स किया शुरू

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जनवरी 2022 सत्र से पत्रकारिता और जनसंचार कार्यक्रम में एमए ऑनलाइन शुरू किया है। यह पाठ्यक्रम शुक्रवार को लांच किया गया। इसे अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर इग्नू के कुलपति प्रो.नागेश्वर राव ने कहा कि इग्नू से पत्रकारिता शिक्षा की गुणवत्ता ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए समान अवसर प्रदान किए हैं। 

मास कम्युनिकेशन से एमए ऑनलाइन कार्यक्रम भविष्यवादी है और इसमें पत्रकारिता और जन संचार के सभी प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं। अंग्रेजी के अलावा, विश्वविद्यालय क्षेत्रीय भाषाओं जैसे हिंदी और अन्य भाषाओं में भी यह लांच किया जाएगा।इस अवसर पर आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने उल्लेख किया कि इग्नू ने एक ऑनलाइन एमएजेएमसी कार्यक्रम शुरू करने के लिए सही समय पर एक महत्वपूर्ण पहल की है, और अन्य शैक्षणिक संस्थान इग्नू के अनुरूप होंगे। उन्होंने क्षेत्रीय भाषाओं में इस कार्यक्रम की आवश्यकता पर बल दिया।

इग्नू से प्राप्त जानकारी के अनुसार एमजेएमसी कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी अभ्यर्थी संबंधित लिंक https://majmc.ignouonline.ac.in/ के माध्यम से जान सकते हैं और https://ignouiop.samarth.edu.in/ इसके माध्यम से इस कोर्स में ऑनलाइन दाखिला भी ले सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें