Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 5 जनवरी 2022

LU Exams : पीजी परीक्षाओं के लिए केन्द्रों की सूची जारी, छात्र परिसर में ही देंगे परीक्षाएं



 LU Exams : पीजी परीक्षाओं के लिए केन्द्रों की सूची जारी, छात्र परिसर में ही देंगे परीक्षाएं

लखनऊ विश्वविद्यालय में इस समय परीक्षाओं का मौसम चल रहा है। इसी क्रम में बुधवार को परीक्षा नियंत्रक कार्यालय द्वारा पीजी परीक्षाओं के कुछ विषयों के लिए केन्द्रों की सूची जारी की गई। इसके अलावा एमए-एमएससी एन्थ्रोपोलॉजी, फोरेंसिक साइंस, बीपीएड, एमपीएड के परीक्षा कार्यक्रम भी जारी किए गए हैं।

परीक्षाकेन्द्रों की सूची के अनुसार लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र परिसर में ही अपनी परीक्षाएं देंगे। वहीं कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के केन्द्रों में फेरबदल किए गए हैं। केन्द्रों की विस्तृत सूची लखनऊ विवि की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर उपलब्ध है। इसके साथ ही तीसरे व पांचवे सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख भी एक बार फिर बढ़ाकर 10 जनवरी कर दी गई है।

परीक्षाकेन्द्रों की सूची-

बीजेएमसी (तीसरा व पांचवा सेमेस्टर) और एमजेएमसी (तीसरा सेमेस्टर)-

लखनऊ विवि (एलयू व अन्य सभी कॉलेजों का परीक्षा केन्द्र)

एमए हिन्दी तीसरा सेमेस्टर

लखनऊ विश्वविद्यालय- स्वकेन्द्र

बीएसएनवी पीजी कॉलेज- लखनऊ विवि के सभी सहयुक्त कॉलेज

एमए अंग्रेजी तीसरा सेमेस्टर

लखनऊ विश्वविद्यालय- स्वकेन्द्र

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस राजकीय महाविद्यालय- लखनऊ विवि के सभी सहयुक्त कॉलेज

एमए इकोनॉमिक्स तीसरा सेमेस्टर

लखनऊ विश्वविद्यालय- स्वकेन्द्र

मुमताज पीजी कॉलेज- लखनऊ विवि के सभी सहयुक्त कॉलेज

बीपीएड सेमेस्टर परीक्षा

लखनऊ विवि- स्वकेन्द्र

जेएनपीजी कॉलेज- जेएनपीजी कॉलेज और आर्यावर्त इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन

लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज- लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज, जीएसआरएम मेमोरियल पीजी कॉलेज, भालचन्द्र इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट।

रजत डिग्री कॉलेज, कमता- रजत डिग्री कॉलेज, सिटी एकेडमी डिग्री कॉलेज

बीएससी एग्रीकल्चर

चन्द्रभानु गुप्ता कृषि महाविद्यालय, बीकेटी- स्वकेन्द्र

महेश प्रसाद डिग्री कॉलेज, मोहनलालगंज- स्वकेन्द्र

कालीचरण डिग्री कॉलेज- भालचन्द्र इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट

फोरेंसिक साइंस, एन्थ्रोपोलॉजी की परीक्षाएं 15 से

लखनऊ विवि में पीजी सेमेस्टर परीक्षाओं के जारी किए जा रहे परीक्षा कार्यक्रम के क्रम में बुधवार को एमए-एमएससी फोरेंसिक साइंस और एन्थ्रोपोलॉजी सेमेस्टर तीन के परीक्षा कार्यक्रम जारी किए गए। दोनों ही परीक्षाएं 15 जनवरी से शुरू हो रही हैं। एन्थ्रोपोलॉजी में 15 जनवरी को पब्लिक हेल्थ, 17 को रिसर्च मेथडोलॉजी एंड टेक्नीक्स, 19 को जनरल एन्थ्रोपोलॉजी, 21 को डेवलपमेंट एन्थ्रोपोलॉजी और 24 जनवरी को प्रैक्टिसिंग एन्थ्रोपोलॉजी का पेपर दोपहर की पाली में (दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक) होगा। वहीं एमए-एमएससी फोरेंसिक साइंस सेमेस्टर तीन में 15 जनवरी को क्रिमिनोलॉजी, क्रिमिनल लॉ एंड पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन, 17 को फोरेंसिक बायोलॉजी एंड फिजियोलॉजी, 19 को साइबर क्राइम/एमओओसीएस, 21 को फोरेंसिक बैलिस्टिक्स/फायर, आर्सन एंड एक्सप्लोसिव/ओस्टियोलॉजी एंड ओडॉन्टोलॉजी और 24 जनवरी को फोरेंसिक साइकोलॉजी का पेपर होगा। ये परीक्षाएं भी दोपहर की पाली में, दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएंगी

बीपीएड की परीक्षाएं 15 से, एमपीएड की 17 से

बुधवार को ही बीपीएड और एमपीएड तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया। बीपीएड सेमेस्टर तीन में 15 जनवरी को स्पोर्ट्स ट्रेनिंग, 17 को कम्प्यूटर एप्लिकेशंस एंड करिकुलम डिजाइन इन फिजिकल एजुकेशन, 19 को स्पोर्ट्स साइकोलॉजी एंड सोशियोलॉजी और 21 जनवरी को स्पोर्ट्स मेडिसिन, फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलेशन के पेपर होंगे। इनका समय सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होगा। इसी तरह एमपीएड तृतीय सेमेस्टर में 17 जनवरी को टेस्ट, मीजरमेंट एंड इवैलुएशन स्पोर्ट्स, मेडिसिन/साइंटिफिक प्रिंसिपल ऑफ स्पोर्ट्स ट्रेनिंग, 19 को स्पोर्ट्स जर्नलिज्म/स्पोर्ट्स मैनेजमेंट एंड करिकुलम/फिजिकल फिटनेस एंड वेलनेस और 21 जनवरी को एक्सरसाइज फिजियोलॉजी/स्टैटिस्टिक्स/स्पोर्ट्स बायोमैकेनिक्स/आईसीटी/स्पोर्ट्स इंजीनियरिंग/हिस्ट्री एंड प्रिंसिपल्स इन फिजिकल एजुकेशन (एन्शिएंट, वेस्टर्न, मॉडर्न) के पेपर होंगे।

10 जनवरी तक भरें परीक्षाफॉर्म

जनवरी में होने वाली यूजी व पीजी विषम सेमेस्टर परीक्षाओं (प्रथम सेमेस्टर को छोड़कर) के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख एक बार फिर 10 जनवरी तक बढ़ाई गई है। परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार बीए, बीएससी, बीकॉम (तृतीय व पंचम) और पीजी/पीजी डिप्लोमा/ बीकॉम (आनर्स)/बीसीए, एमसीए, एमएससी (एग्रीकल्चर), बीएड, एमएड, बीपीएड, एमपीएड ललित कला संकाय व अन्य सेमेस्टर (विधि और आईएमएस को छोड़कर) पाठ्यक्रमों के नियमित/बैक पेपर और एक्जमप्टेड सेमेस्टर परीक्षाओं (प्रथम सेमेस्टर के नियमित छात्रों को छोड़कर) परीक्षाओं के लिए छात्र 10 जनवरी तक ऑनलाइन परीक्षाफार्म भर सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें