Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 9 जनवरी 2022

NEET PG 2021: 50% कोटा सीटों के लिए नीटी पीजी 2021 स्कोर कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक



 NEET PG 2021: 50% कोटा सीटों के लिए नीटी पीजी 2021 स्कोर कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

NEET PG 2021: राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) ने रविवार 9 जनवरी को 50% कोटा सीटों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए योग्य उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड जारी कर दिए है। आपको बता दें NEET PG 2021 का परिणाम 28 सितंबर, 2021 को घोषित किया गया था। उम्मीदवार नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं। स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का रोल नंबर और 800 में से प्राप्त अंक हैं।

How to check score cards for NEET PG 2021 All India 50% quota- यूं देखें स्कोर कार्ड:

NEET PG 2021 Individual score card for AIQ 50%

नेशनल बोर्ड ऑफ एक्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की आधिकारिक वेबसाइट https://natboard.edu.in/ पर जाएं।

NEET PG पर क्लिक करें।

 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

 एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवारों के उनके रोल नंबर के साथ स्कोर उपलब्ध है।

स्कोर कार्ड की कॉपी उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप से नहीं भेजी जाएगी। एनईईटी-पीजी 2021 के लिए पात्रता मानदंड को पूरा करने और जहां भी आवश्यक हो, उनके फेस आईडी के सत्यापन के अधीन इस स्तर पर उम्मीदवारी पूरी तरह से प्रोविशनल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें