NMMSS 2022: नेशनल मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति के लिए 3 जनवरी से शुरू होंगे आवेदन
ज्ञात हो कि एनएमएमएसएस के लिए एनसीईआरटी द्वारा हर राज्य का अलग-अलग कोटा है। बिहार की बात करें तो बिहार राज्य से 5433 बच्चों को यह छात्रवृत्ति दी जानी है। राज्य को आवंटित कोटे में से एससीईआरटी द्वारा हर जिला का कोटा निर्धारित किया जाता है। इस छात्रवृत्ति के लिए माता-पिता की कुल वार्षिक आय 1.5 लाख होनी चाहिए। बता दें कि आठवीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति दी जाती है। यह छात्रवृत्ति नौंवी से 12वीं तक के लिए मिलती है। इसके तहत सालाना 12 हजार रुपये मिलते हैं।
दो पाली में होगी परीक्षा
एनएमएमएसएस की परीक्षा दो पालियों में ली जाती है। प्रथम पाली मानसिक योग्यता और दूसरी पाली शैक्षिक योग्यता परीक्षा होती है। प्रथम पाली 10.30 से 12 बजे तक और दूसरी एक से 2.30 बजे तक होगी। दोनों ही पाली में 90 अंक के 90 प्रश्न पूछे जाएंगे। सारे प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के रहेंगे।
परीक्षा संबंधित जानकारी
ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर स्कूल का रजिस्ट्रेशन - एक से 15 जनवरी
एससीईआरटी द्वारा पंजीकृत स्कूल का सत्यापन - एक से 17 जनवरी
छात्रों द्वारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन - तीन से 23 जनवरी
जमा हुए आवेदनों का स्कूल स्तर पर सत्यापन - तीन से 25 जनवरी
प्रवेश पत्र - 17 से 27 फरवरी
परीक्षा तिथि - 27 फरवरी
औपबंधिक आसंर की - दो से दस मार्च
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें