Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 26 जनवरी 2022

Railway RRB NTPC Result Group D CBT: समित गठित, नाराज अभ्यर्थियों से 16 फरवरी तक मांगी गईं आपत्तियां और सुझाव


 

Railway RRB NTPC Result Group D CBT: समित गठित, नाराज अभ्यर्थियों से 16 फरवरी तक मांगी गईं आपत्तियां और सुझाव

Railway RRB NTPC Result Group D CBT : एनटीपीसी और ग्रुप डी भर्ती परीक्षाओं पर रोक लगाने के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने आक्रोशित अभ्यर्थियों की आपत्तियों पर विचार करने के पांच सदस्यीय उच्च अधिकार प्राप्त समिति का गठन कर दिया है। ये समित नाराज अभ्यर्थियों की सभी शिकायतों को सुनेगी और उनकी सभी शंकाओं का समाधान करेगी। 

एनटीपीसी रिजल्ट और ग्रुप डी (लेवल-1) भर्ती प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों से 16 फरवरी 2022 तक आपत्तियां और सुझाव दर्ज कराने के लिए कहा गया है। वह अपनी शिकायतें rrbcommittee@railnet.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं। अभ्यर्थियों की बातों पर विचार करने के बाद समिति को 4 मार्च तक अपनी सिफारिश रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है।

एनटीपीसी सीबीटी-2 और ग्रुप डी सीबीटी-1 स्थगित

भर्ती प्रक्रिया पर रोक और समिति के गठन के मद्देनजर 15 फरवरी 2022 से शुरू हो रही एनटीपीसी सीबीटी-2 और 23 फरवरी से शुरू हो रही ग्रुप डी सीबीटी -1 की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।

यह समिति उम्मीदवारों द्वारा उठाए गए निम्नलिखित मुद्दों पर विचार करेगी और अपनी सिफारिशें देगी:

1. सीईएन 01/2019 (एनटीपीसी) के प्रथम चरण सीबीटी के परिणाम और शॉर्टलिस्ट किए गए मौजूदा उम्मीदवारों को प्रभावित किए बिना दूसरे चरण की सीबीटी के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए उपयोग की जाने वाली कार्यप्रणाली। 

2. ग्रुप डी भर्ती ( सीईएन आरआरसी 01/2019) में दूसरे चरण के सीबीटी का शामिल किया जाना।

विभिन्न आरआरबी के सभी अध्यक्षों को भी अपने मौजूदा चैनलों के माध्यम से उम्मीदवारों की शिकायतों को प्राप्त करने, इन शिकायतों को संकलित करने और उच्च अधिकार समिति को भेजने का निर्देश दिया गया है।

कौन हैं कमिटी में 

1. दीपक पीटर, चेयरपर्सन प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (इंडस्ट्रियल रिलेशन), रेलवे बोर्ड

2. राजीव गांधी मेंबर सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एस्टेबलिशमेंट (आरआरबी), रेलवे बोर्ड

3. आदित्य कुमार, मेंबर चीफ पर्सनेल ऑफिसर (एडमिनिस्ट्रेशन), पश्चिमी रेलवे

4. जगदीश अलागर मेंबर चेयरपर्सन आरआरबी/चेन्नई

5. मुकेश गुप्ता मेंबर चेयरपर्सन आरआरबी/भोपाल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें