RRB Group D CBT 1, NTPC CBT 2 Postponed : 15 और 23 फरवरी से शुरू होने वाली रेलवे ग्रुप डी और एनटपीसी भर्ती परीक्षा स्थगित
RRB Group D CBT, NTPC CBT-2 Exam : रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने अभ्यर्थियों की शिकायतों का निपटारा करने के लिए समिति का गठन करने के साथ एनटीपीसी सीबीटी-2 और ग्रुप डी सीबीटी-1 परीक्षाएं स्थगित कर दीं हैं। आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-2 15 फरवरी 2022 से और ग्रुप डी सीबीटी-1 23 फरवरी से शुरू होने थे।
रेलवे ने एनटीपीसी सीबीटी-1 रिजल्ट (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) के संबंध में उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई चिंताओं और शंकाओं पर गौर करने के लिए एक उच्च अधिकार समिति का गठन किया गया है। ये समिति विरोधी छात्रों की आपत्तियां सुनेगी और इन पर विचार करने के बाद अपनी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौंपेगी।
एनटीपीसी रिजल्ट और ग्रुप डी (लेवल-1) भर्ती प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों से 16 फरवरी 2022 तक आपत्तियां और सुझाव दर्ज कराने के लिए कहा गया है। वह अपनी शिकायतें rrbcommittee@railnet.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं। अभ्यर्थियों की बातों पर विचार करने के बाद समिति को 4 मार्च तक अपनी सिफारिश रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है। विभिन्न आरआरबी के सभी अध्यक्षों को भी अपने मौजूदा चैनलों के माध्यम से उम्मीदवारों की शिकायतों को प्राप्त करने, इन शिकायतों को संकलित करने और उच्च अधिकार समिति को भेजने का निर्देश दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें